आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर में करनेलगंज विधायक अजय सिंह ने विभिन्न गाँवो की लगभग साढ़े चार करोड़ के लागत के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।
उक्त विकास कार्य मे हाई मास्क लाईट, इंटरलॉकिंग सड़क एवं विद्यालय के कायाकल्पों समेत तकरीबन सत्तर कार्यों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रियंका सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा एवं कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा दिये गए तकरीबन दो करोड़ रुपए की लागत के चार दर्जन प्रस्ताव में नाली निर्माण, खड़ंजा,खम्भा व पुलिया क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष व सचिव की दे दिए गए हैं।
विधायक अजय सिंह ने परसपुर नगर वासियों को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजनांतर्गत एक करोड़ अड़ंतालीस लाख रुपये लागत की आठ परियोजनाओं की सौगात देते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को बहुत ही तेजी के साथ बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि हमारा नगर पंचायत परसपुर जनपद गोण्डा की सभी नगर पंचायत में अव्वल दर्जा प्राप्त कर सके।
नगर पंचायत परसपुर के अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नगर के पन्द्रह वार्ड में से आठ वार्ड के इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक जी द्वारा किया जा चुका है इस पर शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह उर्फ पिंकू,निवर्तमान नगर पँचायत अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह,सन्दीप सिंह मोनू,सूरज सिंह अकोहरी,इतेंद्र सिंह गुड्डू, कुँवर बहादुर सिंह,प्रदीप तिवारी,अंशू शुक्ला, प्रदीप सैनी,श्याम सैनी,प्रभारी एडीओ पंचायत सत्येंद्र सिंह,एडीओएजी अनूप सिंह चौहान,अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय,सीएचसी अधीक्षक लवकेश शुक्ला,साधना साहू,रमेश यादव,अमरेंद्र सिंह,राजू सिंह चंगेरी,सहित क्षेत्रीय बीडीसी,ग्राम प्रधान, सचिव व नगर पंचायत एवं ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."