अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी ने विधानसभा सत्र के दौरान अपने क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाया। उन्हें अपनी बात रखने के लिए 7 मिनट 30 सेकंड का समय दिया गया। इस दौरान उन्होंने न केवल अपने क्षेत्र के विकास की मांग की, बल्कि योगी सरकार पर भी निशाना साधा।
सीसामऊ उपचुनाव से विधायक बनीं नसीम सोलंकी
नसीम सोलंकी ने हाल ही में हुए उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को हराकर जीत दर्ज की थी। इससे पहले, उनके पति इरफान सोलंकी इसी सीट से विधायक थे, लेकिन जेल जाने के कारण उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद नसीम ने चुनाव लड़ा और जनता का समर्थन हासिल किया।
पहली बार सदन में बोलीं, मिली सराहना
शनिवार को विधानसभा सत्र के दौरान जब नसीम सोलंकी ने पहली बार बोलना शुरू किया, तो उन्होंने थोड़ी हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन आत्मविश्वास के साथ अपनी बात पूरी की। उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर रखा और अपने पति इरफान सोलंकी के 27 महीने से जेल में बंद होने का मुद्दा भी उठाया। उनकी शायरी पर सदन में तालियां बजी:
“जिनके हौसले सच्चे होते हैं, वो कैद में भी मुकद्दर लिखते हैं। तूफानों से कह दो औकात में रहें, हम परिंदे नहीं जो घरों में कैद हो जाएं।”
अतिरिक्त समय मिला, लेकिन 5 मिनट में पूरी की बात
डिप्टी स्पीकर ने नसीम सोलंकी को पहली बार बोलने के कारण 2 मिनट का अतिरिक्त समय दिया, जिससे उन्हें कुल 7 मिनट 30 सेकंड मिले। हालांकि, उन्होंने अपनी बात को केवल 4 मिनट 52 सेकंड में पूरा कर दिया।
महापौर प्रमिला पांडे पर साधा निशाना
नसीम सोलंकी ने कानपुर महापौर प्रमिला पांडे द्वारा सीसामऊ नाले के ऊपर बनी झुग्गियों को बिना नोटिस हटाने का मुद्दा भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 34 मलिन बस्तियां हैं, जहां लोग वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर तोड़ दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री से लाल इमली मिल शुरू कराने की मांग
सपा विधायक ने मांग की कि बस्तियों में रहने वालों को मालिकाना हक दिया जाए और बेघर किए जाने की बजाय उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत आवास उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उपचुनाव के दौरान घोषित 36 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग रखी। उन्होंने लाल इमली मिल को दोबारा शुरू करने का मुद्दा भी उठाया।
पति इरफान सोलंकी के लिए न्याय की मांग
अपने भाषण के दौरान नसीम सोलंकी ने अपने पति इरफान सोलंकी के जेल में होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इरफान सोलंकी चार बार विधायक रह चुके हैं और 27 महीने से जेल में यातनाएं सहन कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता और न्यायपालिका से उन्हें न्याय मिलेगा।
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं भी कीं उजागर
नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को सदन में रखा, जिनमें शामिल हैं:
जीआईसी स्कूल ग्राउंड में खेल सुविधाओं को बढ़ाया जाए।
अटल बिहारी सभागार का अधूरा निर्माण पूरा कराया जाए।
सीसामऊ बारातशाला का निर्माण जल्द हो।
कंघी मोहाल में सीवर लाइन की समस्या का समाधान किया जाए।
जेएनएनयूआरएम योजना के तहत पानी की सुविधा को पूरा किया जाए।
ठेले और रेहड़ी वालों के उत्पीड़न को रोका जाए।
विधानसभा में नसीम सोलंकी के पहले भाषण ने न केवल उनके राजनीतिक आत्मविश्वास को दर्शाया, बल्कि क्षेत्रीय विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर किया। उन्होंने अपनी बात मजबूती से रखी और जनता की समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की।
🆑देश प्रदेश की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें🆑

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की