Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘बढ़ते बीमारियों से बचाव के लिए योग का प्रचार प्रसार’ विषय पर बैठक आयोजित

10 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

भाटपार रानी : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन देवरिया द्वारा भाटपार रानी कस्बे के वेदमाता गायत्री के संगोष्ठी हाल में योग का प्रचार- प्रसार, बढ़ते बीमारियों से बचाव आदि को लेकर बैठक हुई!

योग को खेल की मान्यता मिलने से योग में अन्य खेलों की भांति संभावनाएं बढ़ गयी हैं। डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन देवरिया के अध्यक्ष अमरेश गुप्ता ने कहा कि मौसम बदलने से कई तरह की बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है जिसकी रोकथाम और बचाव के लिए योगाभ्यास अत्यंत आवश्यक है। यह जरूरी है कि अब प्रत्येक स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया जाय। योग भी अब खेल की श्रेणी में शामिल है तो स्कूल से बच्चे ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा लेंगे यहाँ तक की ओलंपिक में भी योग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

सचिव सत्यप्रकाश जी ने कहा कि प्रत्येक स्कूल योग पर विशेष ध्यान दें, स्कूलों में योग ट्रेनर रखें जिससे बच्चों के प्रतिभा निखरे और राष्ट्र का नाम रौशन करें।

उप सचिव राकेश कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य के मामले में भारत की बहुत दयनीय स्थिति है और योग को पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है।

योग प्रशिक्षक अखिलेश गुप्ता ने कहा कि योग खेल में अवसर के साथ स्वस्थ रखता है इसलिए योग को अपनाएं। बैठक में संगठन के विस्तार पर विशेष चर्चा हुई कि प्रत्येक तहसील, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर लोग सदस्य बनें और योग का प्रचार प्रसार करें, शिविर लगवाएं ।

प्रदीप गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में योग की आवश्यक जानकारी और योगाभ्यास होनी चाहिए।

उक्त अवसर पर कोषाध्यक्ष ऋतुराज गुप्ता, एल0 डी0 एकेडमी के प्रबंधक विकास यादव, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय , दीपक वर्मा, सुषमा सिंह, आदर्श तिवारी, एबीवीपी प्रभारी सूरज गुप्ता , नीलिमा गुप्ता, शुभम, विवेक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़