Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 6:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“रस्सी जल गई लेकिन ऐठन नहीं गई…भाजपा के फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज ने ऐसा क्यों कहा? पढ़िए इस खबर को

56 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

उन्नाव: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महराज ने नई लोकसभा के बारे में इशारों में कहा कि जब जनसंख्या बढ़ रही है तो सांसद भी बढ़ेंगे। साक्षी महराज ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर कहा कि यह सरकार के एजेंडे में है। कई कानून बने हैं। अब उसका भी नंबर आएगा। सरकार के पास एक नहीं कई काम होते हैं।

राहुल का नाम युक्त संगत कहीं से भी नहीं

साक्षी महराज से जब पूछा गया कि राहुल गांधी 2024 में कितना बड़ा चैलेंज साबित होंगे। बीजेपी के लिए इस पर साक्षी ने कहा की उनका नाम कहीं से युक्त संगत नहीं है। उनके समय में उनका पीएम हाथ जोड़कर खड़ा रहता था। इसके साथ ही कहा की वह हमारे पीएम पर अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं। इस पर उनको सजा हो गई है, जिसको लेकर पूरा देश आंदोलित हो गया था। पिछड़े काफी नाराज हो गए थे क्योंकि मोदी जी पिछड़े जाति से आते हैं। कहा कि मोदी जी महान है पीएम का अपमान करना राष्ट्र का अपमान होता है। साक्षी ने कहा की रस्सी जल गई लेकिन ऐठन नहीं गई।

हमारे एजेंडे में जल्द बनेगा कड़ा कानून

नई लोकसभा में दोगुनी सीटें लगाई गई हैं। इस पर उन्होंने इशारों में कहा कि जब जनसंख्या बढ़ रही है तो सांसद भी बढ़ेंगे। यह सरकार की सोच होगी। उन्होंने कहा कि मैं साक्षी जरूर हूं लेकिन इतना साक्षात देख सकूं। लेकिन साथ ही यह भी कहा बढ़ी हुई संख्या में मैं कुछ कहूं या उचित नहीं है जो सरकार की नीति होगी वही वह करेगी।

पैसा सड़कों पर पड़ा है, लोग उठा नहीं पा रहे

साक्षी महराज ने कहा की हमने सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन बना ली। पूरे विश्व में बांट भी दी। हमारे यहां सड़कों का जाल बन रहा है। रुपया सड़कों पर पड़ा है। पैकेज है। लोग उठा नहीं पा रहे हैं। पहले लोग कहते थे की खजाना खाली है। पैसे नहीं है। आज हमारे हर मंत्री कहते हैं कि पैसे की कोई कमी नहीं। काम लाइए रोजगार करिए और लोगों को रोजगार दीजिए।

बयान का निकाला गया अलग मतलब

उन्नाव से चुनाव लडूंगा नहीं तो हरिद्वार आश्रम में आराम करूंगा। इस पर साक्षी ने कहा कि इस पर गलत मतलब निकाला गया। हम सरकार से नाराज नहीं हैं। उन्नाव की जनता हमें बहुत प्रेम करती है और हमें रिकार्ड तोड़ मतों से जिताया भी है। इसलिए हमने कहा था कि जो जनता हमें इतना प्रेम करती है हम उसके बीच में ही रहूंगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़