Explore

Search
Close this search box.

Search

26 March 2025 6:56 pm

पहले काटा, फिर शव का टुकड़ा बिस्तर पर रखा और लिपटकर सो गई……इस कातिल बीवी के खुल रहे खौफनाक कारनामे

189 पाठकों ने अब तक पढा

“मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या, पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने चाकू से वार कर किए शव के कई टुकड़े। पुलिस जांच में हर दिन हो रहे चौंकाने वाले खुलासे। पढ़ें पूरी खबर!”

मेरठ – मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर उसे न केवल बेरहमी से मारा, बल्कि उसके शव के कई टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया।

चाकू से हमला कर किया गया निर्मम कत्ल

जांच के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने सौरभ पर पहले चाकू से तीन बार हमला किया, जिससे उसके दिल के दो टुकड़े हो गए। इसके बाद, साहिल ने उसकी गर्दन काटी और फिर हाथ-पैर अलग कर दिए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सौरभ की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई।

हत्या के बाद शव के पास किया नशा

हत्या के बाद, मुस्कान सौरभ के धड़ के साथ उसी बिस्तर पर सोई, जबकि साहिल उसके कटे हाथ-पैर लेकर दूसरे कमरे में सोया। अगले दिन जब दोनों की नींद खुली, तो उन्होंने शव के टुकड़ों को ड्रम में डालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद, उन्होंने इन टुकड़ों को और छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ड्रम में सीमेंट और डस्ट डालकर पैक कर दिया।

ड्रम में सीमेंट के बीच जम गया शव

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, शव सीमेंट के बीच पूरी तरह जम चुका था, जिससे कोई दुर्गंध नहीं उठी और यह अपराध कई दिनों तक छिपा रहा। पोस्टमार्टम हाउस में कटर से ड्रम काटकर शव को बाहर निकाला गया।

लंदन से पत्नी के जन्मदिन पर लौटा था सौरभ

जानकारी के मुताबिक, सौरभ लंदन की एक बेकरी में काम करता था और अपनी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाने के लिए 24 फरवरी को भारत लौटा था। लेकिन, कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।

यह मामला न केवल पुलिस के लिए एक जघन्य अपराध की गुत्थी बन गया है, बल्कि यह विश्वासघात और क्रूरता की चरम सीमा को भी दर्शाता है। पुलिस लगातार इस हत्याकांड से जुड़े अन्य राज खोलने में जुटी हुई है।

➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Leave a comment