ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित मेडिकल कालेज के पोस्टमार्टम हाउस में एक शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिससे इंसानियत पर सवाल उठ रहे हैं। यहां के दो कर्मचारियों ने शव के पैरों में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए अस्पताल के अंदर ले जाने की करतूत की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कर्मचारी शव को जमीन पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं, जो कि मानवीय संवेदनाओं के खिलाफ है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर इस क्रूरता पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अमित सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो दिल को दहला देने वाला है, इंसानियत की शर्मसार करने वाली घटना है।” उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस घटना के बाद झांसी के सिटी सीओ ने इसकी जांच कराने का आदेश दिया है। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह वीडियो सामने आया है और इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की गलत हरकतों के कारण एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा, क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने सवाल उठाए हैं कि क्या शवों के साथ भी इस तरह की अमानवीय व्यवहार की कोई जगह होनी चाहिए। इस घटना ने न केवल झांसी बल्कि पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को गरम कर दिया है और लोगों में गहरी नाराजगी और संवेदनशीलता को जन्म दिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
1 thought on “लाश के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटा… पोस्टमार्टम हाउस की ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है”
शर्मसार घटना ,ऐसे मामलों को केवल को आलेख से दो कदम आगे बढ़कर कोर्ट तक ले जाना चाहिए।