Explore

Search
Close this search box.

Search

6 January 2025 12:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

केन महोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव रहा, प्रेरणादायक आयोजन भी साबित हुआ

86 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा के साथ सुशील कुमार साहू रिपोर्ट

बांदा, जनपद में गुरुवार को आयोजित केन महोत्सव का भव्य आयोजन केन नदी के घाट पर किया गया। यह आयोजन पिछले दो वर्षों से विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति, जिला गंगा समिति, गंगा समग्र कानपुर प्रांत और जिला प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

मुख्य अतिथि महंत सत्यनाथ योगी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से नौका दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा की, जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से सभी का दिल जीता। इसके अलावा, राधा-कृष्ण की सुंदर जोड़ी का मनमोहक नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

बुंदेलखंड की सांस्कृतिक झलक

बुंदेलखंड की प्रसिद्ध दिवारी नृत्य कला का आयोजन भी किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी कला और कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायन और वादन में कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगी रंगोली से सजाकर बालिकाओं ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

नौका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल, मिक्सी, रूम हीटर और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दिवारी नृत्य, गायन-वादन और रंगोली प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान के तहत सभी कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट किए गए। इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश मंत्री हरि नारायण सिंह और मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कलाकारों और प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए।

नदी संरक्षण का संदेश

कार्यक्रम के दौरान गंगा समग्र कानपुर प्रांत के प्रांत संयोजक राजेश कुमार और श्री श्री 1008 बलराम दास महाराज ने केन नदी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से नदियों की रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। 

केन जल महाआरती

कार्यक्रम के समापन पर केन जल महाआरती का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने इस आरती में भाग लिया और मां केन से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

सम्मानित अतिथि और आयोजक

इस आयोजन में जिला गोरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति और वन विभाग एसडीओ प्रमिला मुख्य भूमिका में रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कई विशिष्ट अतिथियों, भाजपा पदाधिकारियों, गंगा सेवा समितियों और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों का भी योगदान रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़