मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट
बलरामपुर(उतरौला): श्रीदत्तगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत गौर रमवापुर में प्रधान मुने उर्फ बद्रे मुनीर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ विकास कार्य न कराए जाने की खबरें उनके विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य उनकी छवि को धूमिल करना है। प्रधान का कहना है कि उनकी पंचायत में जितना विकास कार्य उनके कार्यकाल में हुआ है, उतना पिछले 20 वर्षों में किसी अन्य प्रधान ने नहीं कराया।
प्रधान बद्रे मुनीर ने कहा, “हमने अपने पहले कार्यकाल में ही पंचायत में इंटरलॉकिंग, आरसीसी सड़क, खड़ंजा, नाली निर्माण और कच्चे रास्तों की मिट्टी पटाई जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब पात्र लाभार्थियों को मकान उपलब्ध कराए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में जाता है। प्रधान का काम केवल प्रस्ताव देना होता है, इसे पास करना या ना करना अधिकारियों के हाथ में होता है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह साजिश उनके विरोधियों द्वारा रची गई है, जिन्होंने पिछले चुनाव में उन्हें हराने की कोशिश की थी और केवल 11 वोट हासिल किए थे। ये लोग अब पंचायत के अन्य लोगों को भड़का कर मीडिया में उनके खिलाफ बयान दिलवा रहे हैं।
ग्रामवासियों ने किया विकास कार्यों की पुष्टि
ग्राम पंचायत गौर रमवापुर के अधिकांश ग्रामवासियों ने प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की है। नईम, इब्राहिम, गोबरे बाबा, रामदास, रण विजय सिंह, मोहम्मद शमी, मसीहुद्दीन, दोस्त मोहम्मद, मोहम्मद जाफर, गुलाम रसूल, असलम, जलालुद्दीन, सोमई वर्मा, शरीफ, हनीफ, अनवर अली, रुसे, गोगे, आछाइबर, रिजवान खा, रामपाल वर्मा, हज़ारी वर्मा, आंधी वर्मा, शौकत, रमजान आदि ने कहा कि मौजूदा प्रधान ने अपने चार साल के कार्यकाल में जितना विकास किया है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
आरोपों को विरोधियों की साजिश बताया
ग्रामवासियों ने प्रधान पर विकास कार्य न कराए जाने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। साबिर, सिरजन, ब्रीज मोहन, सहाबुद्दीन, शमीम, गुड्डे यादव, राम चंद्र सहित अन्य ने कहा, “चुनावी रंजिश के कारण प्रधान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर हमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।”
प्रधान बद्रे मुनीर और ग्रामवासियों के बयानों से साफ है कि आरोपों के पीछे राजनीतिक साजिश है। ग्राम पंचायत गौर रमवापुर में विकास कार्यों को लेकर प्रधान और अधिकांश ग्रामवासी संतुष्ट हैं। विरोधी गुट के आरोपों की सच्चाई की जांच की आवश्यकता है ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."