Explore

Search
Close this search box.

Search

5 February 2025 12:22 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज में हर्षोल्लास के साथ वसंत उत्सव का आयोजन

29 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

लालगंज, आजमगढ़। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लालगंज में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर धूमधाम से वसंत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन-अर्चन से हुई, जिसमें संपूर्ण विधि-विधान के साथ हवन एवं आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों का विद्यारंभ संस्कार भी संपन्न कराया गया, जो शिक्षा के क्षेत्र में उनका पहला कदम माना जाता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, भजन, नृत्य, और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य डॉ. विजय बहादुर सिंह ने किया, जिन्होंने अपने ओजस्वी शब्दों से कार्यक्रम को रोचक एवं प्रेरणादायक बना दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय जी ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया और तिलक एवं बैज लगाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीतू शुक्ला और विशिष्ट अतिथि सोनी मौर्या उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से विद्यार्थियों को ज्ञान के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मराज गुप्त ने की।

पूजन एवं हवन का संपूर्ण अनुष्ठान शेषमणि मिश्रा जी द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया। वहीं, विद्यारंभ संस्कार की विशेष प्रक्रिया विद्यालय के आचार्य भृगुनाथ दीक्षित एवं उमाकांत दीक्षित जी द्वारा पूरी कराई गई।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय जी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें लाल बहादुर सिंह, संजय पाठक, ऋषिकेश तिवारी, अवधेश तिवारी, विजय यादव, रामनरेश यादव, वीरेंद्र यादव, लोकनाथ शुक्ला, गिरधारी लाल, आनंद कुमार, शरद दीक्षित, राम नगीना सिंह, विपुल वर्मा, दीपक मिश्रा, अंजू मौर्य, अनामिका सिंह, सेजल मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

इस तरह, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वसंत पंचमी का यह पावन उत्सव भक्तिभाव, उल्लास और संस्कारों से परिपूर्ण रहा, जिसमें शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया और विद्यार्थियों को सतत ज्ञान अर्जन की प्रेरणा दी गई।

मुख्य व्यवसाय
Author: मुख्य व्यवसाय

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़