Explore

Search
Close this search box.

Search

12 March 2025 9:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आजमगढ़: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने पर दिया जोर

66 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण/स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई।

आंगनवाड़ी केंद्रों को और बेहतर बनाने के निर्देश

राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्रों को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को हेल्थ किट (रुमाल, शीशा, कंघी, नेल कटर आदि) के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा, बच्चों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनकी ऊंचाई के अनुरूप शीशा लगाने की बात कही, ताकि वे खुद को देख सकें और स्वच्छता की आदत डाल सकें।

उन्होंने निजी अस्पतालों से सहयोग लेकर आंगनवाड़ी केंद्रों पर हेल्थ किट उपलब्ध कराने का भी सुझाव दिया। साथ ही, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए कहा।

नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने पर जोर

राज्यपाल ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अवैध शराब के अड्डों को बंद कराने और नशा मुक्ति अभियान चलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, नशा करने वाले व्यक्तियों को जागरूक कर शपथ दिलाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि बच्चों को भी अपने परिजनों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।

दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ कड़ा रुख

राज्यपाल ने दहेज प्रथा और बाल विवाह को समाप्त करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा से महिलाओं का शोषण होता है, इसलिए समाज को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जनपद में बाल विवाह न होने पाए। यदि किसी को इस तरह की घटना की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल

राज्यपाल ने स्वामित्व योजना के तहत ज़मीन के मालिकाना हक को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि घरौनी (जमीन के स्वामित्व का दस्तावेज) मिलने से भूमि विवाद खत्म होंगे और लोग अपनी संपत्ति को सुरक्षित रख सकेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत बिना गारंटी के अधिकतम ₹5 लाख तक का ऋण दिए जाने की जानकारी दी। अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का फीडबैक लें और सुनिश्चित करें कि वे इस राशि का सही उपयोग कर रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित होंगे वरिष्ठ नागरिक

राज्यपाल ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे गरीब और वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। उन्होंने इस योजना को जरूरतमंदों के लिए वरदान बताया।

होली पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

राज्यपाल ने सभी जनपदवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को परेशानी हो या कोई अप्रिय घटना घटित हो।

बड़ी संख्या में लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिला

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इनमें प्रमुख रूप से—

आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्री-स्कूल किट प्राप्त करने वाले लाभार्थी:

अजमतगढ़ – बीना तिवारी

हरैया – रीना सिंह

मेंहनगर – रानी सिंह

मिर्जापुर – राधिका यादव

आजमगढ़ सिटी – शर्मिला सिंह

पल्हनी – बंदना

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी:

अविनाश सिंह – डिजिटल लाइब्रेरी (₹5 लाख)

चंद्रेश यादव – ऑटो सर्विस सेंटर (₹5 लाख)

देवमूरत प्रजापति – स्टील फैब्रिकेशन (₹50 हजार)

पूजा तिवारी – सिलाई-कढ़ाई सेंटर (₹5 लाख)

संदीप प्रजापति – ब्लैक पॉटरी (₹2,77,778)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने वाले लाभार्थी:

वैभव चंदेल – मेडिकल एवं सर्जिकल किट (₹8 लाख)

राकेश कुमार गुप्ता – टेक्सटाइल सेक्टर (₹9.5 लाख)

राजमनी यादव – बिल्डिंग मैटेरियल (₹10 लाख)

विशाल बरनवाल – पैकेजिंग मैटेरियल (₹10 लाख)

श्रीमती पूनम – होलसेल दाल एवं चीनी (₹9.5 लाख)

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान

20 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट देने वाले क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार (UBI, आजमगढ़) को प्रशंसा पत्र दिया गया।

नशा मुक्ति अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नीरज तिवारी, पवन कुमार और राम नगीना को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का भव्य आयोजन

कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें “लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा” और “मछली जल की रानी है” जैसे गीतों पर नृत्य शामिल रहा।

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री विवेक, डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अंत में जिलाधिकारी ने राज्यपाल महोदया का आभार व्यक्त किया और उनके निर्देशों के पालन का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि आज जनपद के 200 आंगनवाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल किट वितरित की गई।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़