इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज भाटपार रानी देवरिया में शासन के निर्देशानुसार “नशा मुक्त भारत अभियान” पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) सतीश चंद्र गौड़ की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ एवं संस्थान की उपाध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि युवाओं में मादक द्रव्यों के प्रति बढ़ता झुकाव चिंता का विषय है, भारत युवाओं का देश है और युवाओं के बदौलत ही 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है, इसलिए युवाओं को समय रहते चेत जाना चाहिए और नशे की प्रवृत्ति से दूरी बना लेनी चाहिए। “नशा” समाज और राष्ट्र के लिए अभिशाप है।
युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ “नशा मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाने में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्र और समाज में जब इस तरह की नकारात्मक प्रवृत्तियां प्रवेश करती हैं तब राष्ट्रीय स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है, इसलिए उन्हें जवाबदेह बनकर जागरूक होकर “नशा मुक्त भारत अभियान” को सफल बनाने में मुहिम छेड़ देनी चाहिए। कार्यक्रम को केमिस्ट्री विभाग के डॉ महेंद्र मिश्रा एवं संस्कृत विभाग के डॉ अधोक्षजानंद ओझा ने भी संबोधित किया।
भारत कैसे नशा मुक्त हो इस पर छात्र-छात्राओं ने भी अपना पक्ष रखा। इस दौरान शिव प्रसाद, प्रवीण शाही एवं शिव प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."