जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपित शाहजमा उर्फ नैय्यर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 28 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने की।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
शाहजमा उर्फ नैय्यर पुत्र रुस्तम, आफताब पुत्र इकबाल, अतहर पुत्र शमीम, सनाउल्ला पुत्र सफर अली, सरफराज पुत्र इकबाल, माजखान पुत्र खलीफूजमा, सभी निवासी ग्राम मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विस्तृत जांच शुरू की थी।
अवैध रूप से अर्जित धन से खरीदी गई थी संपत्ति
जांच के दौरान यह पाया गया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर ने अपराधों के जरिए अवैध रूप से बड़ी मात्रा में धन अर्जित किया। इस धन का उपयोग कर उसने बाराबंकी जिले के प्रतापगंज तहसील क्षेत्र के रसौली गांव में एक जमीन खरीदी थी। राजस्व विभाग ने इस जमीन का मूल्यांकन कर इसकी कीमत 28 लाख रुपये तय की।
प्रशासन ने संपत्ति को किया कुर्क
इस अवैध संपत्ति को जब्त करने के लिए जिलाधिकारी, बाराबंकी ने तहसीलदार नवाबगंज को प्रशासक नियुक्त किया। गुरुवार को नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, थाना मेहनाजपुर के प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय पुलिस बल और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में इस संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।
अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
प्रशासन की इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और माफियाओं के अवैध रूप से अर्जित धन व संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।
![मुख्य व्यवसाय प्रभारी](https://samachardarpan24.com/wp-content/uploads/2025/02/cropped-cropped-WhatsApp-Image-2025-02-04-at-22.30.28_357bfe1e-1-96x96.jpg)
Author: मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की