बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए “पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन” का सहारा

127 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बिजनौर। समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और उपेक्षा के बीच पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन परिवार ने एक अनूठी पहल की है। यदि कोई व्यक्ति किसी बेसहारा बुजुर्ग, अनाथ बच्चे या जरूरतमंद महिला को देखता है, तो वह उन्हें संस्था द्वारा संचालित अनाथ एवं वृद्ध आश्रम में भेज सकता है। यह आश्रम नहटौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश में स्थित है और इसका संचालन डॉ. तेजपाल सिंह एडवोकेट (राष्ट्रीय अध्यक्ष, पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन) के नेतृत्व में किया जा रहा है।

बेटियों को भी मिलेगा सुरक्षित आश्रय

संस्था ने खासतौर पर उन बच्चियों के लिए भी दरवाजे खोले हैं, जिन्हें उनके परिवार किसी कारणवश स्वीकार नहीं कर पा रहे। अक्सर यह देखा जाता है कि जब किसी परिवार में लगातार बेटियां जन्म लेती हैं, तो वहां घरेलू कलह बढ़ने लगती है। ऐसे में यदि कोई माता-पिता अपनी बेटी का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं, तो वे उसे इस आश्रम में भेज सकते हैं, जहां उसे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन दिया जाएगा।

मीडिया से सहयोग की अपील

पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन ने सभी मीडिया कर्मियों, समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों से अपील की है कि वे इस अभियान को अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि जरूरतमंद लोग इस सुविधा के बारे में जान सकें और कोई भी व्यक्ति असहाय अवस्था में जीवन गुजारने को मजबूर न हो।

संस्था से संपर्क करें

यदि कोई भी व्यक्ति किसी जरूरतमंद की मदद करना चाहता है या संस्था से जुड़ना चाहता है, तो वे 9412 325759 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top