जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ – अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2024-25 के अवसर पर जिला सहकारी विकास समिति (डी.सी.डी.सी.) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने की।
जिलाधिकारी ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, जिसकी थीम “सहकारिता एक बेहतर विश्व का निर्माण करती है” रखी गई है। यह थीम सहकारी समितियों के वैश्विक प्रभाव को उजागर करेगी और दुनिया के समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों का समाधान करने में सहकारी मॉडल की उपयोगिता को दर्शाएगी।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
इस बैठक में सहकारिता विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा 2025 की माहवार कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे लागू करने की रणनीति तैयार की गई।
1. किसानों एवं सहकारी समिति सदस्यों को जागरूक करने के लिए किसान गोष्ठियों का आयोजन
सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के लिए जनपद में किसान गोष्ठियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
2. नई सहकारी समितियों का गठन एवं निष्क्रिय समितियों का पुनर्गठन
सहकारिता, मत्स्य और डेयरी विभाग को निर्देश दिया गया कि वे समिति-विहीन न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में नई सहकारी समितियों का गठन करें।
साथ ही पहले से बनी निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए।
3. सहकारी समितियों की सदस्यता वृद्धि एवं ऋण व उर्वरक वितरण
किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।
समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण, उर्वरक, बीज एवं अन्य कृषि-संबंधी लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
4. सहकारी समितियों में नवाचार
सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जन सेवा केंद्र, जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप आदि खोलने पर चर्चा की गई।
5. सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण एवं भूमि राजस्व अभिलेखों में पंजीकरण
समितियों के आधुनिकीकरण के तहत कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया तेज करने और संबंधित भूमि को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आजाद भगत सिंह
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता
जिला कृषि एवं किसान कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि
जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक निदेशक, मत्स्य, उपमहाप्रबंधक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, एफ.सी.आई. प्रतिनिधि, प्रबंध निदेशक, जिला दुग्ध संघ, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,
अन्य सहकारी विभागों के अधिकारी
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को 2025 की कार्ययोजना के अनुसार अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इस बैठक के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया जाए और किसानों व आम जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए।
Author: मुख्य व्यवसाय
जिद है दुनिया जीतने की