Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 8:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

केन जल आरती में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठी आवाज

46 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में बांदा के केन घाट पर आयोजित केन जल आरती में श्रद्धालुओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरी निराशा और रोष प्रकट किया।

जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले इस आरती कार्यक्रम में इस बार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बर हमलों के विरोध में विशेष चर्चा हुई। श्रद्धालुओं ने भारत सरकार से मांग की कि इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

श्रद्धालुओं ने कहा कि यह अत्याचार न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह स्थिति अगर जल्द नियंत्रित न की गई तो इसका असर वैश्विक स्तर पर रह रहे हिंदुओं के मनोबल पर पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे हालात बने रहने से यह एक बड़े संकट का रूप ले सकता है। देश भर में इस मुद्दे को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों का भी उल्लेख करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं ने सरकार से ठोस और त्वरित कदम उठाने की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में हुआ। इस मौके पर जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया, जिला संगठन मंत्री सनत कुमार त्रिपाठी, बालमुकुंद गौतम, सागर गोयल, नगर उपाध्यक्ष, तथा जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति समेत अन्य सदस्य और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एकजुट होकर सभी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और न्याय की मांग की।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़