सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नरेनी, आज गुरुवार को कस्बा नरैनी से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे ग्राम नौहाई निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मइयादीन एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना तब हुई जब वे अपनी साइकिल पर नमक की बोरी लेकर पहाड़पुर माइनर के पुल से गुजर रहे थे। तभी नरैनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मइयादीन साइकिल सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद बाइक पर सवार बांदा निवासी अमन (19 वर्ष), जो परशुराम तालाब क्षेत्र का रहने वाला है, और उसके साथ उसका दोस्त इमरान (18 वर्ष) भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नरेनी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध मइयादीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के लिए रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी के डॉक्टर लवलेश सिंह पटेल ने बताया कि बाइक सवार अमन और इमरान को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज सीएचसी में जारी है।
इसके अलावा, एक अन्य सड़क दुर्घटना में मोतियारी गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष विष्णु नारायण द्विवेदी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मारी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटें आईं। हालांकि, बाइक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घायल विष्णु नारायण द्विवेदी का इलाज भी सीएचसी नरैनी में किया जा रहा है।
इन दुर्घटनाओं ने इलाके में तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को एक बार फिर से उजागर कर दिया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़कों पर निगरानी बढ़ाने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।