जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के गोंड गांव के एक दलित परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। इस परिवार ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के एक प्रभावशाली नेता शंभू यादव ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। शंभू यादव पूर्व में सहकारिता बैंक के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और उनके भाई अमरनाथ यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अमरनाथ यादव एक हिस्ट्रीशीटर भी हैं, इसके बावजूद वह खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी को 25 सितंबर की शाम जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया, जिसे पूरे मोहल्ले ने देखा।
परिवार का कहना है कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई बहुत धीमी और उदासीन रही। हालांकि मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस मामले को लेकर लड़की के पिता, मां और ताऊ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की मांग की। डिप्टी सीएम मौर्य ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि मामले में गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और न्याय मिलेगा।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने कुछ मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जैसे ही लोकेशन ट्रेस होगी, गिरफ्तारी की जाएगी। हालांकि, पीड़ित परिवार को अब भी पुलिस की धीमी कार्रवाई से निराशा है और उन्हें न्याय की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दलित परिवार को अब योगी आदित्यनाथ सरकार और डिप्टी सीएम से न्याय की उम्मीद है, जो इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."