संतोष कुमार सोनी और धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
बांदा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एआरटीओ शंकर सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक चालक को थप्पड़ मार दिया।
यह घटना मवई से नरैनी रोड की ओर जाने वाले बाईपास पर हुई, जहां एक मीडिया टीम मंत्री रामकेश निषाद से मुलाकात करने के बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी के साक्षात्कार के लिए निकल रही थी।
मीडिया टीम ने देखा कि एआरटीओ शंकर सिंह एक ट्रक ड्राइवर को थप्पड़ मार रहे थे। जब टीम ने इसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो एआरटीओ ने मीडिया टीम से भी भिड़ गए और वीडियो बनाने से मना करने लगे। जब उन्हें पता चला कि टीम मीडिया से है, तो उन्होंने आरोप लगाया कि टीम प्री-प्लानिंग के तहत वहां आई है।
ड्राइवर ने बताया कि वह सीमेंट लेकर कानपुर से जबलपुर जा रहा था, लेकिन एआरटीओ ने उसे रोक लिया और गाड़ी का कांटा करने के लिए कहा। गाड़ी का GPS लॉक हो गया था और वह स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस मुद्दे को लेकर एआरटीओ ने ड्राइवर को थप्पड़ मारे।
एआरटीओ शंकर सिंह ने मीडिया को धमकी दी कि अगर खबर प्रसारित की गई, तो वह मानहानि का केस करेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया को उनकी बात माननी पड़ेगी और वीडियो दिखाने पर जोर डाला।
यह मामला पहले भी चर्चित हो चुका है, क्योंकि एआरटीओ शंकर सिंह पर एक नाबालिग से मालिश कराने का आरोप भी लग चुका है। इस घटना ने एक बार फिर अधिकारियों के मदमस्त रवैये की पोल खोल दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."