अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है और कई ठगों को पकड़ा जा रहा है जो परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहे थे।
हाल ही में प्रयागराज से एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया गया है, जो यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने की योजना बना रहा था।
प्रयागराज में एसटीएफ ने दयाशंकर यादव नाम के एक युवक को पकड़ा है। दयाशंकर पर आरोप है कि वह अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का आश्वासन देकर ठगी करता था।
दयाशंकर ने स्वीकार किया कि वह अभ्यर्थियों को कहता था कि परीक्षा के सवालों के जवाब वाली जगह खाली छोड़ दें और बाकी का काम वह देख लेगा। इसके बदले में वह मोटी रकम वसूलता था।
दयाशंकर ने बताया कि वह अभ्यर्थियों को यह विश्वास दिलाता था कि परीक्षा कराने वाली एजेंसी के साथ उसकी सेटिंग है और वह सही उत्तर लिखवा देगा।
उसकी ठगी की योजना में एक और आरोपी, अभिताभ मिश्रा, का भी नाम सामने आया है। दयाशंकर और उसके साथी आमतौर पर दो लाख रुपये तक की मांग करते थे और पास कराने का वादा करते थे।
एसटीएफ की कार्रवाई ने इस ठगी की योजना को उजागर किया और यह दिखाया कि कैसे कुछ लोग परीक्षा के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं।
पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ करके इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके कृत्यों को उजागर करने में जुटी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."