Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 7:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

एशियन लिटरेरी सोसाइटी द्वारा सीएसओआई, नई दिल्ली में कला प्रदर्शनी का आयोजन

57 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस)-एक लोकप्रिय समुदाय जो एशियाई कला,संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देता है, ने 12 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक आर्ट गैलरी, सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट (सीएसओआई), नई दिल्ली में एक सप्ताह की कला प्रदर्शनी का आयोजन किया है।

इस प्रदर्शनी में पूरे भारत से बीस कलाकार भाग ले रहे हैं जो विभिन्न कला शैलियों में अपनी पेंटिंग प्रदर्शित कर रहे हैं। कलाकारों में -पायल अग्रवाल, मनीषा अमोल, नीति पार्ती, गौरीशा सिंह, शिवांगी साहू, मनोज कृष्णन, अनिता चंद, किरन बबल, वंदना भसीन, शिवप्रिया, अनीता मल्होत्रा, दीपशिखा वर्मा, मिथलेश शर्मा, डॉ. नव्या गुप्ता, पूनम चोपड़ा, प्रीति विश्नोई, मौसमी बरुआ, डॉ. पूनम शेरी, शिल्पा भटनागर एवं डॉ. अंजलि निगम शामिल हैं।

प्रदर्शनी का उद्घाटन 12 जनवरी 2025 को श्री अश्विनी कुमार पृथ्वीवासी (संस्थापक और निदेशक, दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट), श्री अमरेंद्र खटुआ (पूर्व सचिव, विदेश मंत्रालय -भारत), सुश्री रेणू गुप्ता (शिक्षाविद् एवं प्रशासक) और श्री रोहित सूरी (संस्थापक, स्टूडियो वी18)के हाथों श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक-एशियन लिटरेरी सोसाइटी) की उपस्थिति में हुआ। उद्घाटन समारोह के बाद प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया गया।

सप्ताह भर चलने वाली इस प्रदर्शनी में कई प्रतिष्ठित कलाकार और कला प्रेमी भाग लेंगे। उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और सम्मानित दर्शकों ने विभिन्न कला रूपों के बारे में जागरूकता फैलाने और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एशियन लिटरेरी सोसाइटी की पहल की सराहना की।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़