Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ए.आई.एम.आई.एम. ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

66 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशदउद्दीन ओवैसी, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली एवं बुन्देलखण्ड अध्यक्ष सादिक अली के निर्देशानुसार भारत में हो रहे दलितों, मुसलमानों, गरीबों की मांबलिंचिंग एवं शोषण के खिलाफ़ जिला इकाई चित्रकूट द्वारा 16 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया व महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया l

ए आई एम आई एम द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह प्रमुख मांगे की गईl

1.राज्य में व्याप्त आतंक और दहशत को समाप्त किए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं और प्रत्येक नागरिक को जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई‌। 

2.मुसलमान, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमे में फंसाना बंद किया जाए l
3.राज्य सरकार की बुलडोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताक पर रखकर मुसलमानों , दलितों और गरीबों के खिलाफ द्वेष पूर्वक सुनियोजित तरीके का सौतेला व्यवहार बंद किया जाए l 4.देश और प्रदेश में फैलने वाले नफरत के माहौल को समाप्त किया जाए और धर्म और जाति के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए l

5.मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (2) को जोड़ा जाए l

6.नमामि गंगे जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाने पर खोदी गई सड़कों एवं खड़ंजों की तत्काल प्रभाव से पुनः मरम्मत कराई जाए जिससे बरसात में लोगों को आवागमन सुगम हो सके l

7.चित्रकूट से प्रयागराज कौशांबी को जोड़ने वाली सड़क पर मुहरवा गांव के पास क्षतिग्रस्त पुल के आवागमन पर रोक लगाकर नया पुल का निर्माण कराया जाए जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो सके। 

8.ज़िला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीजों के लिए रेफर का अड्डा बने हुए हैं इन पर निगरानी रखकर जनता को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए l

9.जिले में एकमात्र भरतकूप क्रेशर मंडी औद्योगिक क्षेत्र है नो एंट्री की वजह से मंडी दम तोड़ने की कगार पर है बड़े मॉल वाहकों के लिए कौशांबी प्रयागराज के लिए बाईपास सड़क की व्यवस्था की जाए l

10. बरसात की वजह से बढ़ते मच्छरों एवं कीटाणुओं के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दवा के छिड़काव की व्यवस्था की जाए व किसानों के लिए अन्ना प्रथा रोकने के लिए समुचित व्यवस्था की जाए l

इन विभिन्न मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष नवाब खान की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया l

इस दौरान जिलाध्यक्ष नवाब खान,महासचिव इरफान खान, जिला उपाध्यक्ष मौलाना नूरुल हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर हाशिम सिद्दीकी, बुंदेलखंड उप सचिव मेराज हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर हसन, नगर अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, सोनू ,हाफिज मोहम्मद नफीस, जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुश्ताक अहमद ,मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद कलाम, मुस्ताक खान, मोहम्मद निसार, मोहम्मद अदनान सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे l 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़