इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह, पीठासीन अधिकारी मोटर दावा अधिकरण, देवरिया मनोज कुमार राय, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम छाया नैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमवीर सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय विकास कुमार, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चन्द मौर्य, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, मनोज कुमार तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिराम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृदांशु कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जगन्नाथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, सिविल जज (सी0डी0) विवेक कुमार, व अन्य सम्मानित न्यायाधीश गणों द्वारा फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्जवलन के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
जनपद न्यायाधीश के द्वारा कुल 01 वाद का निस्तारण किया गया तथा मु0- 2000 -रूपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के द्वारा 08 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया। अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय प्रथम ज्ञान प्रकाश द्वारा 08 वाद तथा अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय विकास कुमार द्वारा 31पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया तथा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय द्वारा कुल 80 मामलो का निस्तारण किया गया तथा मु0- 5,45,77,500 -रूपये की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलाया गया।
इस प्रकार इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल मिलाकर 1,34,835 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रतिकर, जुर्माना एवं अन्य मामलों में कुल मु0- 65,89,15856 -रूपये की धनराशि का सेटलमेण्ट किया गया। इस लोक अदालत में मुख्य रूप से समस्त सम्मानित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण तथा सामान्य जनता उपस्थित रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के अथक प्रयास से इस लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ तथा इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समझौता वृक्ष प्रदान कर पक्षकारों को किया गया सम्मानित
दीवानी न्यायालय के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में लाभान्वित हुए पक्षकारों व मध्यस्थ, तथा आम जनमानस को समझौता वृक्ष प्रदान कर सम्मानित किया गया।
न्यायाधीश द्वारा कहा गया कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता हैं। मानव और पर्यावरण एक दूसरे से संबंधित तथा एक दूसरे पर निर्भर होते हैं। हमे प्रकृति की सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए और अपने स्तर से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाना चाहिए ताकि भविष्य मे पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं रखा जा सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."