गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमवा गांव में सोमवार को उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब राजस्व विभाग की टीम पैमाइश के लिए मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन की अगुवाई में पुलिस बल के साथ चल रही कार्रवाई के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया।
संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
कहासुनी से शुरू हुआ विवाद, बदल गया खूनी संघर्ष में
धारा 24 के तहत जमीन की पैमाइश करने पहुंची राजस्व टीम पत्थर गाड़ने की प्रक्रिया में थी, तभी दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में यह कहासुनी धक्का-मुक्की में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ओर से लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चलने लगे।
पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। न सिर्फ उन्होंने झगड़ा रोकने की सक्रिय कोशिश नहीं की, बल्कि वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दिए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
बॉयलर विस्फोट से खतरे में सात जिंदगियों की सांसें, गोरखपुर हादसे ने खोली सुरक्षा की पोल!
एक युवक का फटा सिर, कई घायल
इस झड़प में एक पक्ष के रूपचंद का सिर फट गया और वह ज़मीन पर गिर पड़े। इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार, जेठा, प्रतीक, सुंदरम सिंह और इंद्रसेन सिंह को भी चोटें आई हैं। स्थानीय लोग भी शोरगुल सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
थाना क्षेत्र को लेकर उलझी रही पुलिस, आरोपित फरार
घटना के बाद सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह, गुलरहिया और पिपराइच थाने के प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले यह तय करने में वक्त लग गया कि घटना किस थाने के अंतर्गत आती है। काफी देर तक चली चर्चा के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मामला पिपराइच थाना क्षेत्र का है। इसके बाद सीओ ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। लेकिन तब तक झगड़ा करने वाले आरोपी फरार हो चुके थे।
बिहार से 32.50 लाख की अफीम लेकर गोरखपुर पहुंची लेडी तस्कर, STF की प्लानिंग में ऐसे आई गिरफ्त में
जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन
नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन ने बताया कि कलावती देवी द्वारा किए गए आवेदन के आधार पर अमवा गांव में तुर्रा नाले के पास पैमाइश की जा रही थी। तभी यह विवाद उत्पन्न हुआ। वहीं, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।