सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
सदन से लेकर सड़क तक अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जानी जाने वाली सांसद महुआ मोइत्रा का विवादों से भी गहरा नाता है। बैंकर की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश करने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है, इस बार राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद।
दरअसल, यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 मौतों की घटना के बाद 4 जुलाई को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं। इस दौरान रेखा शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह छतरी तानकर चल रही थीं और कोई व्यक्ति उनके पीछे-पीछे चल रहा था। इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को अपना छाता खुद पकड़ना चाहिए। इस पोस्ट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी ने बवाल मचा दिया। महुआ मोइत्रा ने लिखा कि रेखा शर्मा छाता इसलिए नहीं पकड़ रही थीं क्योंकि वह अपने बॉस लोगों का पजामा पकड़ने में व्यस्त थीं।
महुआ मोइत्रा की इस टिप्पणी के बाद विरोधी दल बीजेपी और एनडीए के कई दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिला आयोग ने महुआ मोइत्रा की टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने भी महुआ मोइत्रा को बर्खास्त करने की मांग की है।
रेखा शर्मा ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वह छाता में नहीं थीं और उन्होंने किसी को छाता तानने को कहा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि वहां काफी भीड़ थी और वह पीड़ितों से बातचीत करने में व्यस्त थीं। रेखा शर्मा ने महुआ मोइत्रा को ट्रोल कहते हुए कहा कि वह अपना काम करने की बजाय केवल लोगों को ट्रोल करने में ही व्यस्त रहती हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी ट्रोलर्स की ओर ध्यान नहीं देतीं।
इस प्रकार, महुआ मोइत्रा की इस टिप्पणी ने राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मचा दी है और उनके खिलाफ कई विरोधी दलों ने आवाज उठाई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."