google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

आज डॉन बनेगा अपनी राइफल क्वीन का दुल्हा ; …शहनाई के शोर में गैंगवार की गोलियों से हिफाजत के कैसे हैं इंतजाम? पढिए पूरी खबर

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
97 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कभी दिल्ली-हरियाणा सहित तीन राज्यों की पुलिस के रेडार पर रह चुका गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और रिवॉल्वर रानी के नाम से कुख्यात रही उसकी गर्लफ्रेंड अनुराधा चौधरी आज दिल्ली के द्वारका में शादी करने वाले हैं। 

शादी चूंकि डॉन और उसकी माशूका लेडी डॉन की है, तो जाहिर है कि पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है। काला जठेड़ी को शादी के लिए कोर्ट ने 6 घंटे की कस्टडी परोल दी है और साथ ही पुलिस की निर्देश दिए हैं कि इस दौरान उसकी सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा जाए। तो, पुलिस ने भी उस बैंक्वेट हॉल को किले में बदल दिया है, जहां ये शादी होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस शादी में क्या-क्या खास है।

तिहाड़ से काला जठेड़ी को कौन लेकर आएगा?

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी की इस शादी के लिए ऐसे इंतजाम किए हैं कि उसकी इजाजत के बगैर परिंदा भी पर ना मार सके। 

ये शादी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में बने संतोष गार्डन में होगी, जहां बेहद टाइट सिक्योरिटी है। तिहाड़ जेल से शादी वाले इस बैंक्वेट हॉल तक की दूरी महज 7 किलोमीटर है और काला जठेड़ी को जेल से लाने और वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी थर्ड बटालियन यूनिट संभालेगी। इस दौरान रास्ते में दिल्ली पुलिस भी पूरी तरह से चौकस रहेगी।

काला जठेड़ी ने बैंक्वेट हॉल पर कितने रुपए खर्च किए

गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास है और मर्डर के साथ-साथ फिरौती की बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। ऐसे में कयास लग रहे थे कि अपनी शादी में वो काफी तामझाम और खूब खर्चा करेगा। लेकिन, ऐसा नहीं है। 

जिस बैंक्वेट हॉल में काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी होगी, उसे उसके वकील ने महज 51 हजार रुपए में बुक किया है। हालांकि, बैंक्वेट हॉल के अंदर मेहमानों के लिए दावत का क्या मैन्यू है और पूरी शादी का बजट कितना है, ये अभी तक पता नहीं चला है। शादी में दूल्हे और दुल्हन पक्ष की तरफ से शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या भी केवल सिर्फ 150 है, जिनकी पूरी पहचान के बाद ही पुलिस बैंक्वेट हॉल में एंट्री देगी।

बैंक्वेट हॉल में क्या हैं सुरक्षा के बंदोबस्त

सूत्रों का कहना है कि काला जठेड़ी को लेकर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के साथ मिलकर एक फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। इस प्लान का पहला स्टेप बैंक्वेट हॉल की सिक्योरिटी पुख्ता करना है। 

दरअसल, काला जठेड़ी जहां पुलिस के लिए कभी मोस्ट वांटेड था, तो जुर्म की दुनिया में उसके दुश्मन भी खूब बने हैं। ऐसे में पुलिस को डर है कि शहनाई के शोर में कहीं गैंगवार की गोलियां ना बरस जाएं। इसीलिए, दिल्ली पुलिस ने बैंक्वेट हॉल की सिक्योरिटी के लिए स्वाट कमांडो, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के तकरीबन 250 जवानों की टीम का एक सुरक्षा घेरा तैयार किया है।

क्या है शादी का पूरा कार्यक्रम?

काला जठेड़ी को अपनी शादी के लिए कोर्ट से 6 घंटे की कस्टडी परौल मिली है। ऐसे में द्वारका के संतोष गार्डन में शादी की रस्में सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक पूरा कार्यक्रम निपट जाएगा। शादी में बाहर के किसी अंजान आदमी की एंट्री ना हो, इसके लिए पहले से पुलिस के पास मौजूद गेस्ट लिस्ट को देखकर ही मेहमानों को एंट्री मिलेगी। सिक्योरिटी इतनी पुख्ता रहेगी कि मेहमानों को खाना खिलाने वाले वेटर्स को भी खास आईडी कार्ड दिए गए हैं।

शादी के अगले दिन जठेड़ी और अनुराधा कहां जाएंगे

द्वारका के संतोष गार्डन में शादी की रस्में पूरी होन के बाद थर्ड बटालियन यूनिट के जवान काला जठेड़ी को फिर से तिहाड़ जेल लेकर जाएंगे। इसके बाद आगे की रस्मों के लिए अगले दिन काला जठेड़ी अपनी पत्नी अनुराधा के साथ अपने गांव जठेड़ी पहुंचेगा। काला जठेड़ी के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस को ये शक है कि शादी के माहौल का फायदा उसके दुश्मन गैंग उठा सकते हैं। इसीलिए, जठेड़ी गांव में भी पुलिस की मजबूत निगहबानी की गई है। पुलिस को एक आशंका ये भी है कि कहीं उसके खुद के गुर्गे उसे पुलिस की गिरफ्त से भगाने की कोशिश ना करें। ऐसें में पुलिस के कुछ जवान सादी वर्दी में उसके साथ मेहमान बनकर शामिल रहेंगे।

शादी के बाद अनुराधा और काला जठेड़ी क्या करेंगे

काला जठेड़ी और अनुराधा अपनी शादी से पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वहीं, आम लोग भी इस बीच ये जानना चाहते हैं कि क्या शादी के बाद ये दोनों जुर्म की काली दुनिया को अलविदा कह देंगे। इस सवाल का जवाब जब अनुराधा से पूछा गया तो उसने साफ तौर पर कहा कि वो और उसका पति संदीप अब आम नागरिक की तरह लाइफ बिताना चाहते हैं। अनुराधा ने कहा कि उन दोनों का पास्ट भले ही कुछ भी रहा हो, लेकिन अब वो उस दुनिया में लौटना नहीं चाहते।

दुल्हन बनने के बाद क्या है अनुराधा की प्लानिंग

रिवॉल्वर रानी यानी अनुराधा चौधरी जहां दुल्हन बनने को तैयार है, वहीं अपने फ्यूचर प्लान भी खुलकर मीडिया के साथ शेयर कर रही है। मीडिया से बातचीत में अनुराधा ने कहा कि शादी के बाद वो पूरी तरह से संदीप के लिए जिएगी। उसने बताया कि शादी करने के बाद वो फिर से अपना शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू करेगी और साथ ही एक एनजीओ भी बनाएगी। अनुराधा ने कहा कि वो नहीं चाहती कि जिस तरह वो क्राइम वर्ल्ड में दाखिल हुई, उसकी तरह कोई और लड़की ऐसी गलती करे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close