आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। आजकल हमारे समाज में कुछ ऐसे भी लोग मौजूद हैं जिनका काम सिर्फ जालसाज़ी करने के नये नये तरीके ढ़ूढ़कर भोकाल बनाते हुये लोगों को गुमराह कर सिर्फ अवैध कमाई करते हुये खुद को बेदाग बचाये रखना।
कुछ ऐसा ही मामला खुलकर आया है जनपद बांदा से। यहाँ के निवासी अधिवक्ता रामानंद गुप्ता एवं उनके पुत्र हर्षित गुप्ता ने अतुल गुप्ता एडवोकेट तथा दिनेश निगम दद्दा वरिष्ठ अधिवक्ता नि० बांदा की ई मेल आई डी छल कपट द्वारा हैक कर अपने मोबाइल नम्बर से प्रोफाइल बनाकर जालसाजी कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही अतुल गुप्ता द्वारा 156(3) के तहत जालसाज अधिवक्ता रामानंद गुप्ता एवं इनके पुत्र हर्षित गुप्ता के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस सम्बन्ध में अतुल गुप्ता के मुताबिक उनके पिता अधिवक्ता हैं और कानपुर में इन्कम टैक्स से सम्बन्धित बिधि ब्यवसाय भी करते हैं जिसके चलते रामानंद गुप्ता एवं हर्षित गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी इन्कम टैक्स रिटर्न दाखिल करवाते थे। इसके तहत इनका आना जाना था। इसी दौरान रामानंद गुप्ता ने अधिवक्ता दिनेश निगम दद्दा का पेन कार्ड गायब कर लिया। उसके बाद मेरी तथा अधिवक्ता दिनेश निगम दद्दा नि० आवास विकास कालोनी बांदा की आई डी हैक कर अपने बेटे हर्षित गुप्ता का मोबाइल नम्बर लगाते हुये अपनी फोटो लगाकर नाम तेरा काम मेरा की तर्ज पर मेरा नाम लिखकर फर्जी आई डी बना ली ताकि लोग फोटो देखकर उसे ही अतुल गुप्ता समझें। जबकि प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर बेटे हर्षित गुप्ता का जुड़ा हुआ है। इसकी जानकारी अधिवक्ता रामानंद गुप्ता नि० आवास विकास कालोनी बांदा को होते हुये भी इनके द्वारा अधिकृत तौर पर प्रयोग करने तथा मेरी एवं अधिवक्ता दिनेश निगम दद्दा की ई मेल आई डी हैक करने तथा धोखाधड़ी एवं जालसाजी जैसे घिनौने कार्य को अंजाम दिया गया।
न्यायालय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये अधिवक्ता रामानंद गुप्ता एवं बेटे हर्षित गुप्ता निवासी आवास विकास कालोनी बांदा के खिलाफ विभिन्न धाराओं 420, 467, 468, 471, 379 तथा आई टी एक्ट 66 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को जारी कर दिये हैं जिसका अनुकरण करते हुये पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."