इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाटपाररानी। आज पूरी दुनिया नशे के चंगुल में फंसी हुई है। दुनिया का कोई भी ऐसा देश नहीं है जहां के लोगों को नशे कि लत नहीं लगी हो। भारत में तो स्थिति और भी बदतर हो रही है। यहां की बहुत बड़ी आबादी नशे की गिरफ्त में आ चुकी है। विशेषकर युवा वर्ग में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति समाज व राष्ट्र के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। आत्मबल के बदौलत नशा के चंगुल से मुक्ति पाया जा सकता है।
उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता व संस्थान के प्रबंधक राघवेंद्र वीर विक्रम ने अपने उद्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि नशे की लत के कारण बहुत से नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ पवन कुमार राय ने कहा कि नशा व्यक्ति के पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।इससे मुक्ति के लिए हृदय परिवर्तन की जरूरत है।
प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने कहा कि
हमारे देश में नशा करने वाले युवा पीढ़ी के लोग अब चरस, हेरोइन, कोकीन,अफीम जैसा खतरनाक नशा करने लगे।
देश भर में नशे का सामान बेचने वाले बड़े-बड़े नशा माफिया पनप गए हैं। जो स्कूलों, कॉलेजों में कम उम्र के नौजवानों को नशे का सामान बेचते हैं।
प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ने कहा कि घर से बाहर रहकर पढ़ने वाले बहुत से छात्र इन नशा माफियाओं के चंगुल में फंसकर नशे की लत के शिकार हो जाते हैं। डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक उनके घर वालों को असलियत का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट एनएसएस के स्वयंसेवकों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशीले पदार्थों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। इसमें उनके द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण करते हुए तंबाकू सिगरेट शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से युवाओं को दूर रहने का संदेश दिया।
इसी के साथ छात्रों ने भाटपार रानी कस्बे में जागरूकता अभियान रैली के स्वरूप निकाला यह रैली कालेज कैंपस से होते हुए मालवीय रोड स्टेशन रोड, बेलपार, महुआ बारी से होते हुए कालेज पहुंची।
नुक्कड़ नाटक तथा रैली में महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी गण का सक्रिय सहयोग रहा। नशा मुक्ति समारोह में प्रमुख रूप से शिवप्रसाद प्रवीण शाही आदि लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."