Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दो बाबा आमने-सामने ; कहा, करौली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं, लोगों से वसूली करता है..

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में करौली सरकार तंत्र-मंत्र, झाड़फूंक कर बाधाओं और बीमारियों को दूर करने का दावा करते हैं। करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया बीते कई महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ गूगल गोल्डन बाबा ने भी मोर्चा खोल दिया है। गोल्डन बाबा का आरोप है कि करौली सरकार ने लड्डू गोपाल को लेकर अर्मादित भाषा का इस्तेमाल किया है। हिंदू देवी-देवताओं और सतानत धर्म के खिलाफ जहर उगलने का भी आरोप उन पर लगाया गया है। उन्होने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को करौली सरकार के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बिधून थाना क्षेत्र के करौली गांव में करौली सरकार का 14 एकड़ में लवकुश आश्रम फैला है। करौली सरकार के आश्रम में आडंबर का दरबार सजता है। लवकुश आश्रम में इलाज कराने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से बाबा 1.51 लाख की फीस वसूलते हैं। बाबा ‘ओम शिव बैलेंस’ के मंत्र से बाधाओं और बड़ी से बड़ी बीमारियों को दूर कर करने का दावा करते हैं। आश्रम वाईफाई, सीसीटीवी कैमरों और किसी फाइव स्टार होटल की तरह हर सुख-सुविधा से लैस है। देशभर से आने वाले भक्तों को आश्रम में जरूरत की सभी सामाग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

कानपुर में दो बाबा आमने-सामने

काकादेव में रहने वाले मनोज सेंगर गूगल गोल्डन बाबा के नाम से फेमस है। गूगल गोल्डन बाबा प्रतिदिन 2 किलो से ज्यादा सोना पहनते है। सोना पहनने की वजह से वो गोल्डन बाबा के नाम से फेमस है। गूगल गोल्डन बाबा 14 साल से सोना पहन रहे है। कोरोना काल में पांच लाख की कीमत का सोने का मास्क बनवाया था। सोने का मास्क लगाने से गोल्डन बाबा एक बार फिर अचानक सुर्खियों में आ गए थे। कानपुर एक बार फिर से दो बाबा आमने-सामने आ गए हैं।

गोल्डन बाबा ने बताया था महाठग

करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया और गूगल गोल्डन बाबा उर्फ मनोज सिंह सेंगर में एक बार फिर ठन गई है। गोल्डन बाबा करौली सरकार को पहले भी फर्जी और महाठग बता चुके हैं। उन्होने यहां तक कह दिया था कि करौली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है, भोले-भाले लोगों को तंत्रमंत्र के नाम पर गुमराह कर, उनसे लाखों रुपए की वसूली करने का काम करते हैं।

एफआईआर दर्ज करने की मांग

गूगल गोल्डन बाबा का आरोप है कि करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया लड्डू गोपाल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होने वकील संजय सिंह और शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ कमिश्नर बीपी जोगदंड को करौली सरकार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, अधिवक्ता संजय सिंह का कहना है कि संतोष सिंह भदौरिया का बयान अर्मादित है। उन्होने हिंदू धर्म को अपमानित करने का ठेका ले लिया है। अपने नाम के आगे सरकार लगाते हैं। संतोषा बाबा एक सरकार कैसे हो गए।

कार्रवाई का अश्वासन

यदि संतोष बाबा एक सरकार हैं, तो सबको साथ लेकर चलना चाहिए। किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने में तीन वर्ष की सजा का प्रावधान है। लड्डू गोपाल सर्वव्यापी हैं।

पुलिस कमिश्नर ने इस पर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है। यदि संतोष भदौरिया पर कार्रवाई नहीं होती है, तो हम न्यायलय का सहारा लेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़