google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरिया

तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया के नेतृत्व में आज दिनांक 03.09.2022 को प्रभारी एसओजी देवरिया मय टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर अगस्तपार अष्टभुजा मन्दिर के पास से 03 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता क्रमशः 01.आलोक तिवारी पुत्र स्व0 सत्यानन्द तिवारी निवासी-धमऊर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 02.दीपू प्रजापति पुत्र रामसुमेर निवासी-धमउर परशुराम थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 03.मकालू उर्फ सद्याम पुत्र लियाकत अली निवासी-गौतमा थाना भाटपार रानी जनपद देवरिया बताया गया।

अभियुक्त आलोक के पास से बरामद मोटरसाइकिल अपाची के संबन्ध में उसके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल लगभग 25 दिन पूर्व बाईपास गोरखपुर देवरिया से चोरी किया गया था। अभियुक्त दीपू प्रजापति उपरोक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल एच0एफ0डीलक्स के संबन्ध में बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को डेढ़ महीने पूर्व नवीन सब्जी मण्डी से चोरी किया गया था। अभियुक्त मकालू उर्फ सद्याम उपरोक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल पैशन प्रो के संबन्ध में बताया गया कि लगभग तीन महीने पूर्व पलक लॉन बरात घर से चोरी किया गया था।

अभियुक्त आलोक तिवारी उपरोक्त की निशानदेही पर ग्राम धमउर परशुराम स्थित उसके घर के सामने बने हाते में से चोरी कर रखी गयी कुल 12 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। कुल बरामद 15 चोरी की मोटरसाइकिलों की जांच से 06 मोटरसाइकिलों की चोरी के संबन्ध में पंजीकृत 06 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढें  बकरीद की कुर्बानी के लिए कहीं बिक रहा 'सलमान' तो कहीं ग्राहकों की तलाश में है 'सुल्तान'

इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार 03 शातिर वाहन चोरों के पास से बरामद कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलों की जांच से मोटरसाइकिल अपाची यूपी.57.एके.1499 की चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-399/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.एयू.5239 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-522/2022 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एएच.5816 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-419/2022 धारा-379 भादंसं, हिरो स्पलेण्डर यूपी.52.एएक्स.9951 के संबन्ध में थाना कोतवाली देवरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-505/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.एडब्लू.3793 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-307/2022 धारा-379 भादंसं, एच0एफ0 डीलक्स यूपी.52.बीबी.4334 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-221/2022 धारा-379 भादंसं, पैशन प्रो यूपी.52.एएच.3527 के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-331/2021 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया तथा शेष मोटरसाइकिलों के संबन्ध में जांच/विवेचना की जा रही है।

70 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close