छत के चुल्ले से लटका मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

77 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

परसपुर गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गांव में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। फंदे से लटकता देखकर परिजनों को कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के ग्राम हरदिहा सपौर मजरा रग्घूपुरवा निवासी महिला गौरा ने पुलिस को फौरी सूचना के माध्यम से अवगत कराया है कि उसके पति सुरेश लोनिया पुत्र स्व0 इन्दर शनिवार को दिन में तकरीबन 11 बजे घर के अन्दर छत में लगे चुल्ला में रस्सी के फन्दे को गले मे डालकर लटक गये, जिससे उसके पति की मृत्यु हो गयी है।  लाश घर के समाने रखी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया। तदुपरान्त विधिक कार्यवाही करते हुए पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top