
जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ: ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का साइबर ठगों का नया पैंतरा सामने आया है। कम ब्याज दर और तत्काल लोन देने का दावा करने वाले कई मोबाइल एप्लीकेशन विभिन्न सोशल मीडिया और इंटरनेट पर है। ऐसे में अगर आपके मोबाइल पर आसान किस्तों में चुकाए जाने वाले लोन से संबंधित कोई मैसेज आए या फिर सोशल मीडिया में ऐसी कोई एप्लिकेशन दिखे तो सावधान रहें। ऐसे मैसेज और एप्लिकेशन मोबाइल यूजर को लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे कई मामले सामने आए है जहां सिर्फ एप्लिकेशन में लोन की जानकारी लेने मात्र से यूजर्स को लाखों की ठगी का सामना करना पड़ा है। लखनऊ में भी ऐसे कई मामले सामने आये है जिसमें महज लोन एप्लिकेशन में जानकारी लेने के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।
लखनऊ के आशीष ठगों के शिकार बनने से बचे
लखनऊ में चौक इलाके के रहने वाले आशीष शर्मा का भी ऐसे ही ठगों से सामना हो चुका है। हालांकि सूझ बूझ के चलते वो ठगने से बच गए। दरअसल, आशीष, सोशल मीडिया में अपना खाली वक्त गुजार रहे थे तभी उन्हें सस्ते दर पर लोन मिलने से संबंधित एक वेबसाइट दिखी। उन्होंने वेबसाइट में अपना फोन नंबर डाल जानकारी ली, लेकिन उसके 10 दिन बाद उनके पास अलग-अलग नंबर से व्हाटसप मैसेज आने लगे। उन मैसेज में आशीष को धमकी दी जाने लगी कि 1 महीने के अंदर आप अपना लोन अमाउंट जमा कर दें, अन्यथा आपके घर पर आपको बदनाम किया जाएगा। यही नहीं मैसेज के जरिये उनके अश्लील वीडियो भेज व उनके लोन के पैसे न जमा करने की बात बता बदनामी उनके मित्रों के सामने की जाएगी।