डीपी रात्रे की रिपोर्ट
बलौदा बाजार। भाटापारा विधानसभा मे सिमगा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा में जिला सहकारी किन्द्रीय बैंक की नवीन शाखा खोलने की मांग को लेकर नवदीप युवा मंच के तत्वाधान में आमरण अनशन के तीसरे दिन भाटापारा के पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित राधे श्याम शर्मा जी द्वारा मंच के अध्यक्ष जागेश्वर साहू जी का जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाया।
जनपद सद्स्य लखन लाल अग्रवाल, सोसायटी अध्यक्ष हीरा साहू,मंच के सदस्य चोवाराम साहू दिनेश साहू राजकुमार साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतोष साहू, जनपद सदस्य गंगा प्रसाद ओगरे, वरिष्ठ नागरिक बुध्ददास वैष्णव,आशीष शर्मा,अश्वनी साहू,मोहना पाटिल,शिवकुमार साहू, जगदीश साहू, इस अवसर पर छेत्र के सैकड़ो किसान उपस्थित थे ।