सीपत में 20 लाख की लागत से बने प्रेस क्लब भवन का विधायक दिलीप लहरिया व एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय ने किया लोकार्पण। पत्रकारों, टॉपर्स और हॉकरों का हुआ सम्मान। जानें कार्यक्रम की पूरी जानकारी।
हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, लोकतंत्र के स्तंभों को मिला नया मंच
सीपत: बुधवार को सीपत प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एक गरिमामय समारोह में किया गया। यह भवन 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे-
मस्तूरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती सोनवानी
जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या
सरपंच श्रीमती मनीषा योगेश वंशकार
टीआई गोपाल सतपथी
तहसीलदार सोनू अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य
शहीद को किया गया याद, टॉपर्स और पत्रकारों को मिला सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विनोद कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जहां उनके पिता उमाशंकर कौशिक को साल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा क्षेत्र के दसवीं व बारहवीं के टॉपर्स छात्रों, उपस्थित पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह पहल समाज में शिक्षा और पत्रकारिता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देती है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष की मांगें और नेताओं के विचार
प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बाउंड्रीवॉल सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी। वहीं, विधायक दिलीप लहरिया ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों की भूमिका समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने आगे कहा कि नवनिर्मित भवन पत्रकारों को रचनात्मक कार्य के लिए एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।
एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक ने पत्रकारों को सराहा
विजय कृष्ण पांडेय ने पत्रकारों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा:
“पत्रकारिता सिर्फ चौथा स्तंभ नहीं, बल्कि समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। प्रेस जब समाज को आईना दिखाता है, तभी समाज सही दिशा में आगे बढ़ता है।”
ग्रामीण पत्रकारिता की चुनौतियां और अजा मोर्चा का संदेश
अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा कि पत्रकारों की कलम में अपार शक्ति है और विशेषकर ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने पत्रकारों को इस अवसर पर बधाई दी।
🚴 हॉकरों को मिली साइकिल, आयोजन को सफल बनाने में सबका योगदान
कार्यक्रम के अंत में समाचार पत्र वितरकों (हॉकरों) को साइकिल वितरित कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।
इस भव्य आयोजन में प्रेस क्लब के अनेक सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
कमल गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, कासिम अंसारी, हरीश गुप्ता, मोहम्मद नजीर, देवेश शर्मा, आदि।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रियाज अशरफी ने किया एवं आभार प्रदर्शन संरक्षक हिमांशु गुप्ता द्वारा किया गया।
यह आयोजन पत्रकारों की गरिमा, शिक्षा के मूल्यों और सामाजिक सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम रहा। नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन निश्चित रूप से सीपत क्षेत्र के मीडिया जगत को एक नई पहचान और ऊर्जा प्रदान करेगा।