छत्तीसगढ़ के सीपत क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 2 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस जांच जारी, शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत, बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर समाचार क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सीपत थाना क्षेत्र में हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के मुखिया संतराम गोंड, पिता रिखीराम (उम्र 29 वर्ष) ने सीपत थाना में सूचना दर्ज कराई कि 14 मई 2025 की शाम लगभग 4:30 बजे, उनके पड़ोसी भतीजे आर्यन ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी, कुमारी भगवती (उम्र 2 वर्ष), सुखरी तालाब में डूब गई है और पानी में ऊपर की ओर उफल रही है।
यह भी पढें- एनटीपीसी सीपत: रोशनी के पीछे छिपा गांवों का अंधेरा
सूचना मिलते ही संतराम आनन-फानन में तालाब पहुँचे और बच्ची को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीपत अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्यवश, अस्पताल में तैनात नर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिवार द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई।
यह भी पढें- प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में एनटीपीसी की 800 मेगावाट क्षमता वाली सीपत-III परियोजना की आधारशिला रखी
प्रथम दृष्टया जांच में क्या आया सामने?
सीपत पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि संतराम गोंड का घर और सुखरी तालाब एक-दूसरे से बिल्कुल सटे हुए हैं। तालाब का एक हिस्सा संतराम की बाड़ी से जुड़ा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि बच्ची खेलते-खेलते तालाब के किनारे पहुँची और असावधानीवश पानी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढिए- बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच जारी है।
यह भी पढें- महिला और बाल अपराधों के प्रति जागरूकता: लुतरा शरीफ में बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना कार्यक्रम का आयोजन
परिजनों की स्थिति और ग्रामीणों की अपील
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुमारी भगवती घर की इकलौती संतान थी, जिसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे खुले तालाबों की उचित घेराबंदी कराई जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
यह भी पढें- हनुमान जयंती पर सीपत क्षेत्र में गूंजे जय श्रीराम के जयकारे, भक्ति में डूबा हर कोना