google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बिलासपुर

महिला और बाल अपराधों के प्रति जागरूकता: लुतरा शरीफ में बिलासपुर पुलिस द्वारा चेतना कार्यक्रम का आयोजन

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर ।  जिले के सीपत क्षेत्र में स्थित लूतरा शरीफ में शुक्रवार को सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालु, स्थानीय स्कूली बच्चे, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत लूतरा के नागरिकों की उपस्थिति में बिलासपुर पुलिस द्वारा एक विशेष चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना था। बिलासपुर अतिरिक्त ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ की ओर से उन्हें “निशाने ए लूतरा” से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने चेतना कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज को विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। उन्होंने यातायात नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, और बाल अपराधों के प्रति सजग रहने की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की अवधारणा को भी विस्तार से समझाया, ताकि बच्चे इन मुद्दों पर सतर्क रह सकें।

इसे भी पढें  सबकी निगाहें आदिवासी वोटर्स पर क्यों ? करीब आते चुनाव को लेकर सभी दल सुर्खुरु

अर्चना झा ने नशे में गाड़ी चलाने के खतरों पर भी चर्चा की और कहा कि यह न केवल अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध, चाहे वह यौन शोषण हो या अन्य कोई अपराध, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यक्रम में इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इंतेजामिया कमेटी के सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने किया।

इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से “चेतना अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर” के संदेश को अपनाया और कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में सहयोग दिया।

133 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close