
बिलासपुर के सदर बाजार में पुलिस आरक्षक से मारपीट कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार। जानिए पूरी घटना और पुलिस की कार्रवाई।
बिलासपुर – शहर के सदर बाजार में एक चौंकाने वाली घटना में, शराब के लिए पैसे मांगने और विरोध करने पर पुलिस आरक्षक से मारपीट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 7 अप्रैल की है, जब आरक्षक सतीष कुमार लोधी अपने मित्र आनंद वर्मा के साथ खरीदारी के लिए गोलबाजार गए थे।
वापसी के दौरान, जैसे ही वे सदर बाजार स्थित सुनयन चश्माघर के सामने पहुँचे, कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके तुरंत बाद सैफुल हक, मनोज वर्मा और उनके साथी वहां पहुंचे और रास्ता रोकते हुए शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे। जब आरक्षक लोधी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर लोहे की रॉड और पाइप से हमला कर दिया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़ितों ने तुरंत सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले सैफुल हक और मनोज वर्मा को सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त, फरार चल रहे अन्य चार आरोपियों—जैदूल हक (19, करोना चौक), हिमेश बैरिसाल (21, चांटीडीह), अमन हथगेन (19, बापूगली तोरवा), और शेख इमरान (21, गांधीचौक)—को भी उनके निवास स्थानों से हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में उपयोग की गई लोहे की रॉड, पाइप और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है और लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
➡️हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट