Explore

Search

November 1, 2024 9:52 pm

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

1 Views

 सुमित गुप्ता की रिपोर्ट

बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में, दिनांक 22 अगस्त 2024 को, पुलिस की एक टीम देहात में गश्त पर थी, जब मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उच्चभट्ठी में अश्वनी यादव नाम का एक व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब का भंडारण कर उसकी बिक्री कर रहा है।

सूचना प्राप्त होते ही, सीपत थाना प्रभारी ने पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और आरोपी अश्वनी यादव, पिता मंत्री यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी उच्चभट्ठी शांतिपारा थाना सीपत, जिला बिलासपुर के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और 200 रुपये की बिक्री रकम बरामद की। पुलिस ने मौके पर ही शराब और बिक्री रकम को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

आरोपी के खिलाफ मौजूद सबूतों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव, आरक्षक राजेंद्र साहू, लक्ष्मण चंद्रा, प्रकाश जगत, नितीश कुमार और महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."