रुद्रपुर में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने का गोरखधंधा जारी, पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। कुछ लोगों ने तीन बार तक फर्जी पासपोर्ट बनवाने की कोशिश की। जानिए इस रैकेट से जुड़ी पूरी कहानी!
देवरिया। रुद्रपुर क्षेत्र में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने का गोरखधंधा लंबे समय से जारी है। कई लोग इस तरह की जालसाजी कर अब भी विदेश में रह रहे हैं। हाल के वर्षों में इस रैकेट का खुलासा होने के बावजूद, यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। 2023 में एकौना के बकरुआ, नगवा और रुद्रपुर के लखनाघाट गांव से चार लोगों को फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन मामलों की जांच लखनऊ पासपोर्ट कार्यालय के निर्देश पर पुलिस द्वारा की गई।
तीन बार तक फर्जी पासपोर्ट बनवाने की कोशिश
कुछ मामलों में आरोपियों ने तीन बार तक पासपोर्ट बनवाने का प्रयास किया। लखनाघाट निवासी अमरनाथ यादव को दिसंबर 2023 में फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के अनुसार, वह 2014 में लखनाघाट गांव के पते से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा कर चुका था। इसके बाद, 2018 में एकौना के भगवान माझागांव से मंटू यादव के नाम से नया पासपोर्ट बनवा लिया। तीसरी बार, जब उसने गाजीपुर जिले के भवरकोल गांव से नाम बदलकर आवेदन किया, तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
अन्य गिरफ्तारियां और मामले
जनार्दन कुमार यादव (बकरुआ, एकौना): 2016 में पासपोर्ट बनवाया, फिर 2017 में नया पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्रा की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।
धर्मनाथ (बकरुआ, एकौना): दो बार फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाया और तीसरी बार फिर से आवेदन करने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नगवा गांव के एक युवक: उसने दूसरी बार फर्जी पासपोर्ट बनवाया और विदेश यात्रा करने जा रहा था, लेकिन वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।
फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने का यह गोरखधंधा प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। हालांकि पुलिस और पासपोर्ट विभाग की सख्ती के चलते कई मामलों का खुलासा हुआ है, फिर भी अपराधी लगातार नए तरीके अपनाकर पासपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
➡️सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की