Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 12:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राजकीय संप्रेक्षण गृह गोरखपुर के बच्चों को जिला जज ने किया पुरस्कृत

87 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

गोरखपुर।  78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, सूरज कुंड, गोरखपुर में प्रातः 11.00 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री तेज प्रताप तिवारी / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान, कहानी लेखन, स्पीड टेस्ट, बैलून दौड़, म्यूजिकल चेयर, संगीत और नृत्य आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समारोह में जनपद न्यायाधीश महोदय श्री तेज प्रताप तिवारी / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास सिंह और प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार यादव के द्वारा पुरस्कृत होकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

जनपद न्यायाधीश द्वारा बच्चों से संवाद करते हुए स्वयं के प्रति ईमानदार रहने और देश सेवा के लिए समर्पित रहने का मंत्र देते हुए प्रोत्साहित किया गया और संकल्प दिलाया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विजेता बच्चों को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर एवं अधीक्षक के०एम० मिश्र द्वारा अतिथि गण को फलदार वृक्षों के पौधे प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अतिथिगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को मिल जुल कर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी सुमन शुक्ला, संस्था के अधिकारीगण, कर्मचारीगण और बच्चे उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़