Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

8 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सप्ताह समारोह का भी समापन हुआ।

समारोह की शुरुआत 103 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी श्रीराम पांडेय द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जो मधवापुर के निवासी हैं। इसके बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने श्रीराम पांडेय जी को अंगवस्त्रम् और श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में मां सरस्वती और राष्ट्र के महापुरुषों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने जमकर सराहना की।

छात्रा प्रज्ञा, नौवीं के आयुष कुमार, दसवीं की जया, छठवीं की जाह्नवी और विद्योत्मा ने एकल नृत्य में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, अनिका ने “कुपित याज्ञसैनी” नामक कविता की भावुक प्रस्तुति दी, जिसने सभा में उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

समूह नृत्य में कक्षा दसवीं की छात्राओं—चेतना, काव्या, सृष्टि, आयुषि, अपर्णा, दृष्टि, दिव्यश्री, श्रद्धा, सौम्या, मान्यता, और सृष्टि उपाध्याय ने ‘अनेकता में एकता’ थीम पर विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान अंकिता, संजना, अष्टमी, कीर्ति, और अनमोल प्रताप सिंह ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह के अंत में पिछले तीन दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न श्रेणियों में हिमांशु सिंह, शिवांग पांडे, अनन्या, आंचल, शैली, अर्चना, जया, अपर्णा, तृष्णा, परिधि, नित्या, आकृति, अंशिका, जोया, प्रज्ञा गुप्ता और अनिका मौर्य को पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त, मीडिया से उपस्थित कालिका तिवारी, शशांक मिश्र और गंगेश पांडेय को भी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंगवस्त्रम्, पौधा और श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी आजादी को बनाए रखने के लिए तन, मन और धन से इसकी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने सभी छात्रों को एक आदर्श नागरिक बनने और राष्ट्र सेवा में संलग्न रहने की प्रेरणा दी। अंत में, उन्होंने सभी को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष तिवारी और सुनील गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और छात्राएं मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़