हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर । जिले के सीपत क्षेत्र में स्थित लूतरा शरीफ में शुक्रवार को सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का वार्षिक उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालु, स्थानीय स्कूली बच्चे, महिला समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत लूतरा के नागरिकों की उपस्थिति में बिलासपुर पुलिस द्वारा एक विशेष चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना था। बिलासपुर अतिरिक्त ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ की ओर से उन्हें “निशाने ए लूतरा” से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने चेतना कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज को विभिन्न प्रकार के अपराधों के प्रति जागरूक करना चाहते हैं। उन्होंने यातायात नियमों के पालन, साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय, और बाल अपराधों के प्रति सजग रहने की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की अवधारणा को भी विस्तार से समझाया, ताकि बच्चे इन मुद्दों पर सतर्क रह सकें।
अर्चना झा ने नशे में गाड़ी चलाने के खतरों पर भी चर्चा की और कहा कि यह न केवल अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है, बल्कि दूसरों के जीवन के लिए भी खतरा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का अपराध, चाहे वह यौन शोषण हो या अन्य कोई अपराध, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्यक्रम में इंतेजामिया कमेटी के चेयरमैन और बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली, सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन इंतेजामिया कमेटी के सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने किया।
इस अवसर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। लोगों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से “चेतना अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर” के संदेश को अपनाया और कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में सहयोग दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."