गोंडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक इंजीनियर पति ने पत्नी को आशिक के साथ रंगे हाथों पकड़ा। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने दी खौफनाक धमकी – ‘मुंह बंद रखो वरना काटकर नीले ड्रम में भर दूंगी।’ जानिए पूरी खबर!
मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि देशभर से इसी तरह की घटनाएं सामने आने लगी हैं। हाल ही में कई राज्यों में पत्नियों द्वारा अपने पतियों को काटकर नीले ड्रम में भर देने की धमकियों के मामले प्रकाश में आए हैं। इस घटना का असर बाजार पर भी पड़ा है, जिससे नीले ड्रम की बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।
अब गोंडा जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने इंजीनियर पति को धमकी दी है कि अगर उसने ज्यादा बोला तो उसे भी काटकर नीले ड्रम में भरवा देगी।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोंडा जल निगम में कार्यरत जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाहा ने 2016 में प्रेम विवाह किया था। उनकी पत्नी माया मौर्य बस्ती जिले की रहने वाली है। शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन समय के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई।
धर्मेंद्र का आरोप है कि बेटी के जन्म के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर तीन चारपहिया वाहन खरीदे और उनकी किश्तें भी चुकाते रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने 2022 में माया के नाम पर जमीन भी खरीदी और मकान निर्माण का ठेका माया के रिश्तेदार नीरज मौर्य को दे दिया।
कैसे बिगड़े रिश्ते?
माया और नीरज के बीच नजदीकियां तब बढ़ीं जब कोविड-19 महामारी के दौरान नीरज की पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद माया और नीरज के संबंध और प्रगाढ़ हो गए।
धर्मेंद्र का दावा है कि 7 जुलाई 2024 को उन्होंने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई। हालांकि, 25 अगस्त 2024 को माया नीरज के साथ वापस लौटी और जबरन घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गई। इस दौरान वह 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई।
वीडियो हुआ वायरल
धर्मेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी पत्नी ने 29 मार्च 2025 को उनकी मां को जान से मारने की धमकी दी। जब धर्मेंद्र ने विरोध किया, तो माया और नीरज ने मिलकर उनकी और उनकी मां की पिटाई कर दी। इस दौरान माया ने कहा कि यदि ज्यादा बोला तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी।
इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें माया को धर्मेंद्र पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में माया पति को वाइपर से मारते हुए नजर आ रही है।
पुलिस की कार्रवाई
धर्मेंद्र कुशवाहा ने 1 सितंबर 2024 को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
गोंडा का यह मामला मेरठ हत्याकांड के बाद सामने आया सबसे सनसनीखेज मामलों में से एक बन चुका है। ऐसे मामलों से समाज में बढ़ती हिंसा और रिश्तों में गिरती नैतिकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की आगे की कार्रवाई पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।
➡️चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

Author: samachardarpan24
जिद है दुनिया जीतने की