सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। जानिए इस सम्मान के पीछे की कहानी और जनता की प्रतिक्रिया।
हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर। बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और शिकायतों के त्वरित निपटारे के क्षेत्र में शानदार कार्य करने पर सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और रतनपुर टीआई नरेश सिंह चौहान को सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसपी रजनेश सिंह की अगुवाई में जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एक गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने अपने कार्यक्षेत्र में न केवल अनुशासित कार्यशैली अपनाई बल्कि अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद के क्षेत्र में भी बेहतरीन मिसाल पेश की है। यही वजह है कि उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त, सीपत थाना के प्रधान आरक्षक सुबन्ध साय सिदार को थाने की साफ-सफाई, रोजनामचा संधारण और रिकॉर्ड मेनटेनेंस में उत्कृष्टता के लिए सम्मान प्राप्त हुआ है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद, टीआई गोपाल सतपथी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, “यह सम्मान थाने के पूरे स्टाफ की सक्रियता और समर्पण का परिणाम है। टीम वर्क ही हमारी ताकत है।”
इस सम्मान की घोषणा के बाद, क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई और सभी ने थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं और बधाइयाँ दीं।