गोंडा में होने वाले दामाद संग भागी सास को पुलिस ने 72 घंटे में किया बरामद। उषा देवी ने कहा- दिमागी हालत सही नहीं थी, अब पति के साथ ही रहूंगी। पढ़ें पूरी खबर।
चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा (उत्तर प्रदेश)। यूपी के गोंडा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। हालांकि, यह फरारी ज्यादा लंबी नहीं चली और पुलिस ने दोनों को 72 घंटे के भीतर पकड़ लिया। मामला खोड़ारे थाना क्षेत्र के हबीरपुर गांव का है।
दरअसल, हबीरपुर निवासी किशन ने अपनी बेटी की शादी बस्ती जिले के भुईरा गांव निवासी रामस्वरूप से तय की थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया।
रामस्वरूप अपनी मंगेतर से ज्यादा उसकी मां उषा देवी (44) से बातें करता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 25 अप्रैल 2025 की सुबह उषा देवी चुपचाप रामस्वरूप के साथ घर से चली गईं।
जब उषा देवी नहीं मिलीं, तो पति किशन ने उनकी काफी तलाश की। लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो 27 अप्रैल को खोड़ारे थाने में जाकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद खोड़ारे पुलिस ने मामले की जानकारी दुबौलिया पुलिस को दी।
मोबाइल लोकेशन से मिली सुराग, 72 घंटे में पुलिस ने किया बरामद
दुबौलिया थाने की पुलिस ने रामस्वरूप से संपर्क कर पूछताछ की, लेकिन वह लगातार गुमराह करता रहा। इस बीच एसओ प्रदीप सिंह ने मोबाइल लोकेशन के माध्यम से दोनों की तलाश तेज की और आखिरकार 72 घंटे के भीतर उन्हें बरामद कर लिया।
पूछताछ में उषा देवी ने बयान दिया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, इसी कारण वह रामस्वरूप के साथ चली गई थीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब वह रामस्वरूप से कोई संबंध नहीं रखेंगी और अपने पति किशन के साथ ही रहेंगी।
पुलिस ने दोनों को खोड़ारे पुलिस को सौंप दिया, जहां से उषा देवी को उनके पति के साथ घर भेज दिया गया।
बेटी की शादी 9 मई को
बता दें कि किशन की बेटी की शादी 9 मई को तय है। ऐसे में यह मामला परिवार के लिए असमंजस की स्थिति पैदा कर चुका था। फिलहाल उषा देवी की घर वापसी के बाद माहौल कुछ सामान्य हुआ है।