
बिलासपुर। जिले में आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाज़ी पर शिकंजा कसते हुए सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। ग्राम टेकर में मोबाइल फोन के माध्यम से चल रहे ऑनलाइन सट्टे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सीपत थाना क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा पर की गई पहली कार्यवाही है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के स्पष्ट निर्देशानुसार जिले में जुआ और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इन्हीं निर्देशों के तहत थाना सीपत की टीम ने दिनांक 4 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम टेकर, माता चौरा के पास दबिश दी।
आरोपी का विवरण
नाम: अश्वनी वर्मा
पिता का नाम: संतोष वर्मा
उम्र: 27 वर्ष
निवासी: ग्राम टेकर, थाना सीपत, जिला बिलासपुर
रेड के दौरान पाया गया कि आरोपी अपने मोबाइल फोन के जरिए आईपीएल मैच लखनऊ बनाम मुंबई पर हार-जीत के दांव लगाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी से दो मोबाइल फोन, सट्टा लेनदेन से संबंधित एक कॉपी जिसमें ₹2,47,600 की प्रविष्टियाँ दर्ज थीं, लगभग ₹4 लाख का ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन स्क्रीनशॉट, एक डाटा पेन ड्राइव और ₹1,750 की नकद राशि बरामद की।
जब्त सामग्री: 1. दो नग मोबाइल फोन, 2. एक सट्टा पट्टी कॉपी, 3. लगभग चार लाख रुपये के ऑनलाइन ट्रांज़ेक्शन के स्क्रीनशॉट, 4. नगद ₹1,750, 5. एक डाटा पेन।
इस कार्रवाई के तहत आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7(1) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसके पश्चात् उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक सहेत्तर कुर्रे, आरक्षक प्रकाश जगत, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, लक्ष्मण चंद्रा एवं महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
सीपत थाना द्वारा की गई यह त्वरित और प्रभावी कार्यवाही क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही यह संदेश भी देती है कि ऑनलाइन अपराधों पर भी अब कानून की पकड़ मजबूत हो चुकी है।
➡️हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट