सीपत में हुई गुप्ता समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। हरिश्चंद्र गुप्ता अध्यक्ष चुने गए, वहीं हिमांशु गुप्ता को दूसरी बार सचिव पद की जिम्मेदारी मिली। पढ़ें पूरी खबर।
हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत। श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज सीपत की बैठक मंगलवार को शिवदयाल सभाभवन में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। बैठक का मुख्य उद्देश्य नई कार्यकारिणी का गठन करना था, जिसे सर्वसम्मति से पूरा किया गया।
हरिश्चंद्र गुप्ता बने नए अध्यक्ष
सबसे पहले, समाज के वरिष्ठों और सदस्यों की सहमति से हरिश्चंद्र गुप्ता को समाज का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्होंने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, “समाज ने जो विश्वास जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। संगठित समाज ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है और मैं इसी लक्ष्य के लिए कार्य करूंगा।”
हिमांशु गुप्ता को दोबारा मिला सचिव पद
इसके अलावा, समाज की गतिविधियों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाले हिमांशु गुप्ता को दूसरी बार सचिव पद के लिए मनोनीत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना मेरा प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।”
अन्य पदाधिकारी भी घोषित
नवगठित कार्यकारिणी में अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई:
- उपाध्यक्ष: गिरिराज गुप्ता
- कोषाध्यक्ष: रामगोपाल गुप्ता
- सहसचिव: आशुतोष गुप्ता
- कार्यकारिणी सदस्य: महेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता
- संरक्षक: गोपीचंद गुप्ता, बांके बिहारी गुप्ता
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि वे समाज हित में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
वित्तीय विवरण और भविष्य की योजनाएं
बैठक में समाज की आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, सप्तगढ़ से प्राप्त पत्रों पर विचार-विमर्श किया गया और युवा संगठन के गठन पर भी आम सहमति बनी।
भारी संख्या में समाज की उपस्थिति
इस बैठक में सप्तगढ़ मनोनीत मंत्री कमल गुप्ता, नरेश गुप्ता, प्रीतम गुप्ता समेत युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर समाज के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
गुप्ता समाज सीपत की यह बैठक संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। नई कार्यकारिणी के गठन से समाज में नई ऊर्जा और सशक्त नेतृत्व का संचार हुआ है।