संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर द्वारा आज़मगढ़ के सिधौना गांव में अग्निकांड पीड़ित अजय राम के परिवार को राशन, बर्तन व ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। समाजसेवी वैभव सिंह समेत कई लोग राहत कार्य में जुटे हैं।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, सिधौना। संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर ने एक बार फिर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की है। थाना मेहनाजपुर क्षेत्र के सिधौना ग्राम निवासी अजय राम, जिनका घर 24 अप्रैल को भीषण आग की चपेट में आ गया था, को आज मिशन की ओर से सहायता प्रदान की गई।
इस पहल के तहत मिशन के प्रतिनिधियों ने अजय राम के घर पहुंचकर उन्हें चावल, गेहूं, आटा, सरसों का तेल, चीनी, आवश्यक बर्तन, तथा ₹2500 की आर्थिक मदद दी। यह सहायता न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत का कार्य है, बल्कि समाज में सहयोग की भावना को भी मजबूती देती है।
गौरतलब है कि इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र के अनेक समाजसेवी और संस्थाएं पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आई हैं। विशेष रूप से समाजसेवी वैभव सिंह ‘हैप्पी’ लगातार हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं, जिसके लिए क्षेत्रीय जनता द्वारा उनकी खूब सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन ब्रांच मेहनाजपुर के अध्यक्ष राजेश सिंह, समाजसेवी वैभव सिंह ‘हैप्पी’, घनश्याम सिंह, हरिकेश, राजनाथ एवं राधेश्याम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंततः, यह कहा जा सकता है कि यदि इसी प्रकार समाज के विभिन्न वर्ग जरूरतमंदों की मदद के लिए एकजुट हों, तो न केवल मानवता की सेवा होगी बल्कि एक आदर्श समाज का भी निर्माण संभव हो सकेगा।