
“सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर (आजमगढ़) में कक्षा नर्सरी से 9 एवं कक्षा 11 के छात्रों का वार्षिक परीक्षाफल घोषित। टॉपर्स को मेडल, प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। पढ़ें पूरी खबर!”
आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9 तक एवं कक्षा 11 के छात्रों के वार्षिक परीक्षाफल का भव्य वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को अंक पत्र, प्रशस्ति पत्र, मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
टॉपर्स की शानदार उपलब्धि
विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें कुछ ने शानदार अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
नर्सरी से कक्षा 5 तक के टॉपर्स
कक्षा नर्सरी: आयुष कुमार कौशल (94.89%), सैयद मरियम (94.59%), मोहम्मद अर्श (93.59%)
कक्षा KG-1: मुकुल शर्मा और आर्यवीर चौहान (98.16%), आन्या पांडेय (97.33%), अनुष्का चौहान (97.24%)
कक्षा KG-2: ईशानी राय (96.96%), रिदान अहमद खान (96.41%), रोशन राज (94.39%)
कक्षा 1: आयुष यादव (98.54%), अराध्य सिंह यादव (95.43%), अभिनव यादव (95.18%)
कक्षा 2: अथर्व उपाध्याय (97.52%), प्रज्ञा मौर्या (92.39%), रुद्र आशीष यादव (88.97%)
कक्षा 3: अशवी यादव (94.72%), श्रेयांश गुप्ता (93.97%), अयान अहमद खान (93.81%)
कक्षा 4: प्रतीक रंजन (94.63%), इशिता यादव (94.47%), अदिति यादव (94.38%)
कक्षा 5: अभिनव
कक्षा 6 से 11 तक के टॉपर्स
कक्षा 6: आर्यन यादव (94.94%), अंश कुमार वर्मा (93.09%), हादिया फातिमा (91.78%)
कक्षा 7: प्रतीक यादव (97.06%), साक्षी यादव (95.44%), आयुषी (95.00%)
कक्षा 8: अंशिका यादव (99.16%), परिधि भार्गव (98.41%), आशुतोष यादव (98.03%)
कक्षा 9: श्वेता जैसवार (97.12%), दिव्यांश यादव (95.70%), गौरव मौर्या (95.28%)
कक्षा 11: हर्षित श्रीवास्तव (91.82%), रिया वर्मा (90.85%), ज्योत्सना त्रिपाठी (90.20%)
सम्मान समारोह में हुआ भव्य पुरस्कार वितरण
विद्यालय के चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रबंधक नवाज अहमद खां, डॉ. आजाद अहमद खां, और प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह ने टॉपर्स को मेडल, गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खां, विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार का संदेश
विद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, छात्रों को आगामी परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
यह समारोह न केवल छात्रों के लिए एक प्रेरणा बना बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गर्व का क्षण साबित हुआ।