Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये महिला, यात्रियों के होश “गुम” कर “उड़ा” लेती थी उनके चैन ओ सुकून, पढ़िए पूरा मामला

13 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोरखपुर शहर के कैंट थाना पुलिस ने जहरखुरानी के आरोप में बुधवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान अंजली सिसौदिया पत्नी शालू सिसौदिया के रूप में हुई है। मध्यम प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोरा थाने के कड़िया की निवासिनी है। पुलिस ने उसके पास से 140 ग्राम डायजीपाम बरामद किया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

शहर के कैंट थाना पुलिस के मुताबिक अंजली पहले भी लूट के आरोप में बलिया से गिरफ्तार हो चुकी है। जेल से छूटने के बाद यह गोरखपुर पुलिस लाइंस के पास मुसाफिर खाना में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ रहती थी। बुधवार को एयरफोर्स चौकी के रेलवे क्रासिंग के पास से पुलिस ने उसे पकड़ा है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।  

वारदात को ऐसे अंजाम देती हैं महिलाएं: प्रभारी निरीक्षक कैंट शशिभूषण राय ने बताया कि अंजली के गिरोह की महिलाएं शहर में आटो रिक्शा, टैक्सी व बसो में सफर कर रही महिलाओं के अगल- बगल अपने साथियों के साथ बैठ जाती हैं। उन्हें खाने पीने के सामान मे नशीला पदार्थ मिलाकर अथवा मौका देखकर उनके गले का चैन काट कर ले लेती हैं। या उनके पर्स में रखे रुपये, मोबाइलों व अन्य कीमती सामानों को चोरी कर लेती हैं।

पुरुष ऐसे करते हैं चोरी: इस गिरोह के पुरुष गाड़ियों की डिग्गी तोड़कर चोरी करते हैं। अंजली की गिरफ्तारी के बाद उसका पति शालू सिसौदिया पुत्र भगत व इस गैंग के अन्य सदस्य मुसाफिर खाने से भाग गए हैं। वे पुलिस से छुप छुपा कर रह रहे है। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

गैंग के अन्य सदस्य शालू सिसोदिया, अमन सिसोदिया, राज सिसोदिया, कालू सिसोदिया के खिलाफ गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में एक वर्ष पहले ही मुकदमा दर्ज है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़