इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी एम एकेडमी में प्राइमरी विंग का वार्षिक परीक्षा फल एवं सह शैक्षिक गतिविधियों के प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डा. बालेंदु प्रकाश मणि त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि डॉ. उद्धव पाण्डेय एवं डा. गिरिजेश पांडेय थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा सभी अतिथियों का तथा विद्यालय की शिक्षिका श्वेता राज के द्वारा विद्यालय की निदेशिक़ा डां० संभावना मिश्रा को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ० बालेंदु प्रकाश मणि त्रिपाठी, डॉ. उद्धव पांडेय, विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ० श्री प्रकाश मिश्र द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को अंकपत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।
नर्सरी कक्षा के प्रथम स्थान जोवा ,द्वितीय स्थान कार्तिक राजभर, तृतीय स्थान समर्थ कुशवाहा ,एल केजी का प्रथम अंशिका राजभर द्वितीय अभी यादव, तृतीय समृद्धि चौधरी, यूकेजी कक्षा के प्रथम शिवांग मिश्रा, द्वितीय शिवांश तिवारी ,श्रीव , तृतीय सौरभ गौतम , कक्षा एक का प्रथम स्थान प्रगति कुशवाहा , द्वितीय सम्राट सिंह , तृतीय रक्षा जायसवाल ,दूसरी कक्षा का प्रथम आर्यन श्रीवास्तव , द्वितीय आर्यन श्रीवास्तव तृतीय अभी यादव दूसरी कक्षा वर्ग ब मैं प्रथम स्तुति कुशवाहा द्वितीय आदर्श मिश्रा, तृतीय मयूर मिश्रा ,कक्षा तीसरी में प्रथम अक्षत तिवारी, द्वितीय अनीता मौर्या, तृतीय अवनीश गुप्ता ,तीसरी कक्षा वर्ग ब में प्रथम अंबुज प्रताप सिंह, द्वितीय आयुष गुप्ता ,तृतीय ऋषभ यादव , कक्षा चतुर्थ में प्रथम गरिमा गौतम ,द्वितीय आयुष चौहान ,तृतीय काव्य उपाध्याय, कक्षा चतुर्थ में प्रथम अष्टमी मिश्रा द्वितीय विराट सिंह तृतीय जानवी कुमारी , कक्षा पंचम वर्ग अ प्रथम समीक्षा वर्मा द्वितीय शिवांश सिंह, तृतीय अर्पित सिंह ,कक्षा पंचम वर्ग ब में प्रथम पीयूष कुमार , द्वितीय यशवर्धन मिश्रा तृतीय गौरव गौतम को तथा उत्कृष्ट हिंदी लेखन में गोलू ,अभी यादव, मानसी यादव, प्रांजल यादव, गरिमा अनु यादव, आराध्या जायसवाल उत्कृष्ट अंग्रेजी लेखन में अनुष्का ,अभी यादव, मानसी यादव बाला ,आराध्या ,अनु, मुस्कान आकांक्षा ,अनुराधा उत्कृष्ट कला में गोलू गुप्ता, काव्या सिंह ,पूर्वी तिवारी ,साक्षी यादव ,दुर्गेश, विशाल मुस्कान ,अंकिता ,आदित्य और भी होनहार विद्यार्थियों को जिनमें आर्यन कुमार श्रीवास्तव , आरव यादव ,अनु यादव ,श्री हरि मिश्रा तथा सत्र 2023 के उत्कृष्ट छात्र के रूप में अक्षत तिवारी कक्षा तृतीय वर्ग अ को भी सम्मानित किया गया । उत्कृष्ट अभिभावक के रूप में अंकित मौर्य और सुमन मौर्या को सम्मानित किया गया ।
पांचवीं की छात्रा अंकिता यादव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । होली पर्व पर विद्यालय की कक्षा तृतीय और चतुर्थ की छात्राओं द्वारा बहुत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति तथा अनिका मौर्या द्वारा द्रौपदी पर कविता वाचन, अदम्यराज द्वारा अद्भुद विज्ञान मॉडल की प्रस्तुति, अभिनव पाण्डेय द्वारा कविता वाचन, अष्टमी, नैंसी, अंकिता सोनाया द्वारा बहुत सुंदर भक्तिगीत की प्रस्तुति, आकांक्षा तिवारी द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति, रक्षा जायसवाल द्वारा होली पर्व पर सुंदर नृत्य, प्रज्ञा और अनिका द्वारा सुंदर नृत्य का प्रस्तुति किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉक्टर बालेंदु मणि त्रिपाठी ने बच्चों के शैक्षिक प्रगति पर प्रकाश डालते हुए अपने कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य को पूर्ण जाने की सलाह दी। विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने बच्चों के भविष्य पर प्रकाश डालते सबके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम को विद्यालय की निदेशिका डॉ० संभावना मिश्रा और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की रेनू सिंह ,अनामिका तिवारी, शिवांगी मिश्रा, मधु मिश्रा ,अमृता भारद्वाज ,निधि द्विवेदी ,भारती सिंह ,सरस्वती पाण्डेय, अनीता पाण्डेय . आलोक तिवारी करन द्विवेदी, ज्ञानेंद्र मिश्र ,त्रिपुरारी मिश्र, अभिषेक मौर्य आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार गुप्ता और विनीत वर्मा ने किया किया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."